Tuesday, 20 September 2016

दुमका, 12 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 569 
बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है...

भादो माह श्रद्धालुओं की सुनामी देखने को मिली। वासुकिनाथधाम आने वाले सभी रुट लाइन पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। केसरिया वस्त्र में श्रद्धालु पूरी ऊर्जा के साथ बाबा पर जलार्पण के लिये आगे बढ़ रहे थे।
बोलबम और हर-हर महादेव का नारा लगाते श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। 4 बजे से ही आज श्रद्धालु षिवगंगा के चारों ओर नजर आ रहे एवं कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।
प्रतिदिन भांति आज भी सुरक्षा कर्मी अपने-अपने जगह पर तैनात होकर श्रद्धालुओं को सही से जलार्पण करा रहे थे। सूचना सहायता कर्मी द्वारा बिछड़ों को मिलाया जा रहा था। आज शाम 4 बजे तक 48066 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया।
भादो माह में भी श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा रौषनी युक्त हवादार निःषुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी है जिसमें श्रद्धालु भारी तादाद में विश्राम करते नजर आ रहे हैं।


No comments:

Post a Comment