दुमका, 29 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 605
अवैध खनन और परिवहन रोक लगे
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल
प्रमंडलस्तरीय खनन की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा संताल परगना में अवैध खनन पर रोक लगायें। साथ ही वाहनों का अवैध परिचालन भी नहीें हो। सभी जिला खनन पदाधिकारी नियमित रुप से पर्यवेक्षण कर यह सुनिष्चित करें कि कोयला और बालू का अवैध उत्खनन या उठाव ना हो। प्रत्येक वाहन के पास चालान हो। यह ध्यान रखें कि सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व का लक्ष्य पूरा हो। वत्र्तमान में लक्ष्य के विरुद्ध 26.98 प्रतिषत राजस्व की प्राप्ति हुई है। मार्च 2017 तक लक्ष्य शत प्रतिषत होने का आवष्वासन अधिकारियों ने दिया।
बैठक में आयुक्त संताल परगना बालेष्वर सिंह, उप निदेषक खनन अषोक कुमार रजक, उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, जिला खनन पदाधिकारी जामताड़ा भोला हरिजन, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेष शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी बाबू लाल रजक, सहायक खनन पदाधिकारी गोड्डा राम नाथ राय, जिला खनन पदाधिकारी साहेबगंज फेकू राम उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment