Thursday 22 September 2016

दुमका, 22 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 593 
दुमका हवाई अड्डा से आसनसोल होते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित धधकिया चैक से बास्कीचक पथ का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य प्रगति में है। इस पथ की कुल लम्बाई 5.3 किलोमीटर है तथा प्राक्लित राषि 12.76 करोड़ रू0 है। फरवरी माह में प्रारम्भ किये गये इस पथ का निर्माण दषहरा तक पूर्ण हो जायेगा। धधकिया चैक एक त्रिकोणात्मक जंक्षन है जहाँ पर तीन सड़के मिलती है यथा आसनसोल चकलता पथ, मुड़ाबहाल से मकरमपुर पथ एवं धधकिया चैक से बास्कीचक। इस जंक्षन को सुन्दर बनाने के क्रम में एक ट्रेंगुलर आयलैंड बनाया जायेगा जिससे ट्रैफिक रेगुलेट सहज रूप से हो सकेगा। इस पथ के निर्माण से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा लोगों को षिक्षा चिकित्सा की समुचित सुविधा प्राप्त होगी। मयुराक्षी तट पर स्थित बास्की चक का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा कालान्तर में एक पिकनिक स्थल के रूप में विकसिक करने का प्रयास किया जायेगा। उक्त पथ के निरीक्षण एवं गुणवत्ता सुनिष्चित करने हेतु सहायक अभियन्ता रमेष श्रीवास्तव, कनीय अभियंता दीपक कुण्डू, संवेदक कम्पनी एम एण्ड एस के प्रतिनिधि एवं पथ प्रमंडल के गुण नियंत्रण के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 





No comments:

Post a Comment