Wednesday 21 September 2016

दुमका, 17 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 579 
30 सितम्बर 2016 तक कृषि इनपुट अनुदान की राशि का वितरण सुनिष्चित करें...
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2015-16 में सुखाड़ से क्षतिग्रस्त फसल के लिए कृषि इनपुट अनुदान राशि वितरण हेतु बैठक की गयी। बैठक में सभी अचंल अधिकारी द्वारा सुखाड़ प्रभावित किसानो को कृषि इनपुट अनुदान राशि वितरण की स्थिति का पूर्ण व्यौरा उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही उनके द्वारा खर्च कि जाने वाली अनुमानित राशि की जानकारी दी गयी।
अब तक दुमका अंचल से 6574, शिकारीपाड़ा अंचल से 3840, रानीश्वर अंचल से 6031, काठीकुण्ड अंचल से 4324, गोपीकान्दार अंचल से 1984, मसलिया अंचल से 3400, रामगढ़ अंचल से 5400, जरमुण्डी अंचल से 6837, जामा अंचल से 1587 एवं सरैयाहाट अंचल से 5218 आवेदन प्राप्त हुऐ हैं, जिसका अनुमानित राशि 10 करोड़ है। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि 30 सितम्बर 2016 तक कृषि इनपुट अनुदान की राशि सभी प्रभावित किसानो को वितरण कर दें एवं इसकी जानकारी जिला वेवसाइट पर देना भी सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे किसान जिसका कतिपय कारणो से आवेदन नहीं दे सके हैं वे ग्राम सभा या अंचल कार्यालय के माध्यम से उचित प्रपत्र में शीघ्र आवेदन भेज दें।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी दुमका जिला को डुगडुगी वजाकर पूर्ण प्रचार-प्रसार करने तथा सभी छूटे हुये किसानों से आवेदन प्राप्त करने निर्देष दिया। साथ ही उपायुक्त ने यह भी कहा कि भूमि एवं खेती सम्बन्धित विवरण की सत्यता की जाँच अवश्य रूप से करवा लें तथा ग्राम सभा एवं पंचायत समिति से अनुमोदन ससमय प्राप्त कर लें। 30 सितम्बर 2016 तक सभी के बैंक खातांे में सीधे अनुदान राशि स्थानानतरित कर दें। 
बैठक में सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन पदाधिकारी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment