Tuesday, 20 September 2016

दुमका, 08 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 558 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हर हाल में 30 सितम्बर तक खतियान डिजिटाईज हो जाय। उन्होंने मसलिया और जरमुण्डी के लम्बित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक अभियान के रूप में सभी राजस्व कर्मी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी कार्य करेंगे और कार्य पूरा करेंगे। आवष्यक्तानुसार मसलिया अंचल के खतियानों को पढ़ने के लिए अतिरिक्त बंग्ला भाषी षिक्षक की प्रतिनियुक्ति किये जाने का निदेष दिया। सभी अंचल निरीक्षकों को भी इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता के लिए हर संभव प्रयास करने का निदेष दिया गया। आॅनलाईन लगान प्राप्त करने के लिए रानेष्वर और षिकारीपाड़ा के अंचल अधिकारी को विषेष रूप से निदेषित किया गया। 
भू हस्तांतरण के लम्बित मामलों पर संबंधित अंचल अधिकारियों को यथाषीघ्र भूमि चिन्हित कर अभिलेख भेजने का निदेष दिया गया। 
बैठक में वनाधिकार पट्टा के लिए प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन पर अभिलेख अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को भेजने का निदेष दिया गया। राजस्व और आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, डीआईओ राजीव रंजन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे, सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment