Friday, 23 September 2016

दुमका, 23 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 595 
समाहरणालय भवन अन्तर्गत विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने हेतु षिविर का आयोजन किया गया। उक्त षिविर में उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा एनआरएलएम अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को ऋण की राषि वितरित करते हुए कार्यक्रम का आंरभ किया गया। इस ऋण वितरण षिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के 57 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल तीस लाख पचास हजार रुपया का ऋण वितरित किया गया। इसमें मुख्यत वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा चैदह लाख रुपया, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नौ लाख पचास हजार लाख रुपया, इलाहाबाद बैंक द्वारा तीन लाख पचास हजार लाख रुपया, ओरिएण्टल बैंक आॅफ काॅमर्स द्वारा दो लाख रुपया, सेन्ट्रल बैंक द्वारा एक लाख रुपया एवं यूनियन बैंक द्वारा पचास हजार रुपया का ऋण विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को वितरित किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, दुमका के अतिरिक्त जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका, मुख्य प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक, जिला समन्वयक, भारतीय स्टेट बैंक, दुमका, आईसीआईसीआई बैंक एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी प्रखंडों के महिला प्रसार पदाधिकारी एवं सुश्री सुमन कुमारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा कार्यक्रम संचालन में विषेष भूमिका निभाई गई।


No comments:

Post a Comment