Tuesday, 20 September 2016

दुमका, 11 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 565 
खेल समाज को स्वस्थ और परिमार्जित करता है। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शुरु हुये शतरंज कोचिंग की शुरुअत करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन्डोर गेम्स के आयोजन का उद्देष्य ही जिला में खेलकूद को बढ़ावा देना है। विषिष्ट अतिथि जिला कोषागर पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि ऐसे पहल से ही बड़ी प्रतिभाओं की पहचान और खोज हो सकती है।
घनष्याम प्रसाद साह ने कहा कि प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को दुमका जिला के शतरंज खिलाड़ियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे ने किया तथा मुख्य प्रषिक्षक घनष्याम प्रसाद साह, प्रषिक्षक अंनुराग नंदन, अमित कुमार शर्मा, विकाष कुमार शर्मा, कृष्णा कुमार शर्मा के साथ-साथ शतरंज के खिलाड़ी श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, गंगाधर शर्मा, हरिलाल प्रसाद, राजेष कुमार मिश्रा, रमेष कुमार, आकाष कुमार, विकाष कुमार के आदि  उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment