Thursday, 1 September 2016

दुमका, 01 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 546 
 जिला वाॅलीवाॅल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय वाॅलीवाॅल मैच का समापन आज पुलिस लाईन में हुआ। फाईनल मैच में षिकारीपाड़ा वाॅलीवाॅल क्लब ने पुलिस लाईन दुमका के टीम को 25-21, 25-19 एवं 25-23 से हराकर खिताब जीत लिया। आज के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने पारितोषिक वितरण किया तथा दोनो ही टीमों को अपनी बधाई एवं शुभकामनायेें दी। इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे जिला वाॅलीवाॅल संघ के सचिव आषिष कुमार बोस, शतरंज संघ के सदस्य वंषीधर पंडित के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment