Wednesday, 27 September 2017

दुमका 27 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 569 
जिला जल एवं स्वच्छता मिषन, दुमका स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत पंचायत में कार्यरत स्वयं सेवक/स्वच्छता ग्राहियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वच्छता के प्रति संकल्प भी लिया गया।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने कहा कि शौचालय के निर्माण के लिए योग्य लाभुक को ही राषि उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा शौचालय का नियमित उपयोग होना चाहिये। शौचालय कोई शोभा की वस्तु ना बन जाय। दुमका जिला को ओडीएफ बनाने के लिए टीम वर्क की कार्य करने की आवष्यकता है। इसे हर गांव, टोले, मुहल्ले एवं हर घर तक ले जाना है। शौचालय के लिए लोगों को जागरूक करने की आवष्यकता है। सबों के साझे प्रयास से ही दुमका जिला को स्वच्छ बनाया जा सकता है। लोगों को यह जानकारी देनी होगी की कि शौचालय से क्या क्या लाभ हमें मिल सकता है। शौचालय का प्रयोग नहीं करने पर हमें विभिन्न प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। उपायुक्त ने कहा कि जिनके घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है वे अपने शौचालय का उपयोग करें, खुले में शौच के लिए ना जायें तथा जिनके घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वे अपने निर्माण कार्य को अक्टूबर माह तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक दुमका जिले को खुले से शौचमुक्त करने में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए 12000 रु0 की प्रोत्साहन राषि दी जा रही है।
कार्यषाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने शौचालय निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और कहा कि शौचालय निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।   
कार्यषाला में उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल 1 के मंगल पूर्ति एवं 2 के किषोर कुमार वर्मा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्वयं सहायता कर्मी उपस्थित थे।




Tuesday, 26 September 2017

दुमका 26 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 568 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में तेजस्विनी योजना एवं जिला अन्तर्विभागीय समिति की बैठक की गयी।
बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार एवं राजीव रंजन के द्वारा तेजस्विनी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए अबतक हुए प्रगति के बारे में बताया गया। जिसके अन्तर्गत राज्य के 17 जिलों में किषोरी बालिकाओं एवं युवतियों के सामाजिक आर्थिक सषक्तिकरण हेतु तेजस्विनी योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में दुमका जिले का सघन अच्छादित के रूप में किया गया है। इसमें लक्षित समुह 14-24 वर्ष आयु वर्ग की किषोरी बालिकाओं एवं युवतियां हैं। तेजस्विनी योजना का मुख्य उद्देष्य किषोरी बालिकाओं एवं युवतियों को अनौपचारिक षिक्षा के माध्यम से माध्यमिक स्तर तक की षिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना एवं बाजार की मांग के अनुरूप कौषल विकास कर उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के लिए तैयार करना है।
उपायुक्त दुमका श्री मुकेष कुमार तेजस्विनी योजना के संदर्भ में स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसरों को पहचानते हुए उसी के अनुरूप प्रषिक्षण किषोरी बालिकाओं एवं युवतियों को देने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार किषोरी लड़कियों को समाज के मुख्यधारा में लाने और आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तीन मुख्य घटक हैं पहला सामाजिक शैक्षणिक और आर्थिक अवसर, दूसरा गहन सेवा वितरण और तीसरा निर्माण क्षमता और कार्यान्वयन में समथ्र्यवान बनाना। यह परियोजना बुनियादी जीवन कौषल के साथ बाजार संचालित कौषल प्रषिक्षण के माध्यम से या माधमिक षिक्षा पूर्ण कराकर किषोरियों को अधिक अवसर प्रदान करेगी।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्वेता भारती द्वारा तेजस्विनी परियोजना के उद्देष्य के बारे में बताया कि दुमका जिले में प्रथम वर्ष 3 प्रखंडों एवं अगले 3 वर्षों में शेष प्रखंडों में तेजस्विनी कल्ब एवं तेजस्विनी केन्द्रों का गठन किया जायेगा। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकरियों ने भी अपना मंतव्य दिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्वेता भारती, जिला षिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला प्रबंधक, उघोग विभाग, जेएसएलपीएस के डीपीएम, तेजस्विनी के राजीव रंजन, अमित कुमार एवं अभिषेक भारती एवम् विकास भारती संस्था के विजय नायक इत्यादि मौजूद थे।



Monday, 25 September 2017

दुमका 25 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 567 
‘’एकलव्य विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं ने चलाया विशेष सफाई अभियान’‘

दुमका के इनडोर स्टेडियम से उपायुक्त मुकेश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर डीडीसी शशि रंजन एवं प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर के संयुक्त नेतृत्व में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ एवं ‘‘दमकता दुमका’’ के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की 200 से अधिक एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राएं शामिल हुई। एकलव्य विद्यालय की शिक्षिका एवं एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर श्रीमती सुमिता सिंह ने बताया कि इस विषेष सफाई अभियान के तहत इनडोर स्टेडियम से नगरपालिका चैक, वीर कुंवर सिंह चैक, मारवाड़ी चैक, टीन बाजार चैक होते हुए स्वामी विवेकानंद चैक तक सड़कों एवं चैक चैराहों की सफाई की और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। छात्राएं ‘‘हम सबों ने ठाना है, दुमका को स्वच्छ बनाना है’’, ‘‘स्वच्छ दुमका, स्वस्थ दुमका’’, ‘‘जहां गंदगी का अंबार है, वहां बीमारी का संसार है’’, ‘‘नहीं करेंगे उपयोग प्लास्टिक का’’, ‘‘देश की सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही नहीं हमारी भी जिम्मेदारी है’’ जैसे नारे लगा रही थीं। 
उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने दुमका परिसदन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता दैनिक काम है। स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक भी करना है। हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखें तो वही सच्चे मायने में अपने मुहल्ले, गांव और शहर के प्रति सेवा होगी। स्वच्छता ही सेवा है, इस आदर्श वाक्य को अपने जीवन में उतारना है। स्वच्छता की जो मुहिम आपने आज शुरू की है उसे आगे भी जारी रखें, को लेकर ली गयी शपथ का एक-एक शब्द और वाक्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। दमकता दुमका के तहत भी सफाई को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान भी वह स्वच्छता का ख्याल रखें और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं।
सफाई अभियान में एकलव्य विद्यालय की शिक्षिका सुखमती सोनार, रिन्की ठाकुर, संजिता मराण्डी, नारायण सिंह, नागेन्द्र मिश्रा, नितेश राय, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, चतुर्थ झारखंड गल्र्स बटालियन एनसीसी के सुबेदार मेजर मोहन सिंह, सुबेदार मेजर जे पी सिंह, बीएचएम संजय कुमार, हवलदार रमेन मंडल, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, दीपक झा, बीबी गुहा उर्फ बाबू दा, जयराम शर्मा, प्रेरणा शाखा की संरक्षिका रिन्कु मोदी, नीलम मोर, दिव्या दत्ता, नगर परिषद दुमका के काय्रपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चैधरी, शिशिर कुमार, रवि कुमार  आदि एवं सफाई संवेदक विजय कुमार की टीम, मानव कल्याण समिति की टीम शामिल हुई।






Saturday, 23 September 2017

दुमका 23 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 566 
समाहरणालय सभागार दुमका में मुख्य सूचना आयुक्त झारखण्ड श्री आदित्य स्वरूप की अध्यक्षता में ‘‘सूचना का अधिकार’’ अधिनियम पर कार्यषाला सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का उद्देष्य सूचना का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय जन सूचना अधिकारियों को उपलब्ध कराना था। 
जिला स्तर के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सूचना आयुक्त ने कहा कि यह अधिनियम नियम के अनुसार कार्य करने के लिए उत्प्रेरित करता है। प्रषासन के कार्यो को पारदर्षी बनाने के लिए भारत सरकार ने इसे पारित कराया था। सुषासन के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम मुख्य रूप से आवष्यक है। सभी लोगों को ससमय एवं पारदर्षी ढंग से सूचना मिले यह उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा मामलों में सूचना दें लेकिन वैसी सूचना कभी ना दें जिससे देष राज्य आदि का नुकसान हो। सहज और सरल तरिके से सूचना उपलब्ध करायें। सूचना देना अनिवार्यता है और सूचना ना देना अपवाद। 
उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अर्थात राईट टू इन्फाॅरमेशन। सूचना का अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार, जो सूचना अधिकार कानून लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान करता है। सूचना अधिकार के द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को अपनी कार्य और शासन प्रणाली को सार्वजनिक करता है। यह एक ऐसा अधिनियम है जिससे जनता पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। भारत का नागरिक सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत महज 10 रुपये के शुल्क पर एक सादे कागज में अपनी सूचना मांग सकता है। गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार निःषुल्क सूचना मांग सकता है।
अगर सूचना देने में किसी प्रकार का सरकारी व्यय होता है तो पूरा व्यय आवेदक को देना होगा। आवेदक 30 दिन के भीतर अपने व्यय को जमा नहीं करता है तो सूचना उपलब्ध कराना आवष्यक नहीं होगा। सूचना उपलब्ध कराने का पूरा व्यय का ब्योरा आवेदक को पत्र के माध्यम से 30 दिन के पूर्व भेजना अनिवार्य है। 30 दिन के अन्दर अगर आवेदक से व्यय नहीं मांगा गया तो आवेदक को निःषुल्क सारी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। आवेदक संबंधित विभाग के जनसूचना पदाधिकारी के माध्यम से सूचना मांग सकते हैं। पत्र का जवाब हमेषा स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के माध्यम से भेजा जाना अनिवार्य है। 
उन्होंने कहा कि यदि कोई जन सूचना अधिकारी यह समझता है कि मांगी गई सूचना उसके विभाग से सम्बंधित नहीं है तो यह उसका कर्तव्य है कि उस आवेदन को पांच दिन के अन्दर सम्बंधित विभाग को भेजे और आवेदक को भी सूचित करे। ऐसी स्थिति में सूचना मिलने की समय सीमा 30 की जगह 35 दिन होगी। यदि लोक सूचना अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर सूचना नहीं देते है या दी गई सूचना से सन्तुष्ट नहीं होने की स्थिति में 30 दिनों के भीतर सम्बंधित जनसूचना अधिकारी के वरिष्ठ अधिकारी यानि प्रथम अपील अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील की जा सकती है। यदि प्रथम अपील से भी सन्तुष्ट नहीं हैं तो दूसरी अपील 60 दिनों के भीतर राज्य सूचना आयोग के पास कर सकते हैं। उन्होंने सूचना ना देने पर होने वाले कार्रवाई के बारे में भी विस्तृत चर्चा की।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यषाला से लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के लिए सूचना का अधिकार किसी हथियार से कम नहीं है। यह अधिनियम प्रषासन की व्यवस्था तथा पारदर्षिता के लिए जरूरी है। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर बने काॅफी टेबल बुक एवं स्मृति चिन्ह मुख्य सूचना आयुक्त झारखण्ड श्री आदित्य स्वरूप को प्रदान किया। 




दुमका 23 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 565 
मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने झारखण्ड राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिषा निदेष दिये। 
मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने दुमका जिले के सभी नागरिकों से दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार शौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। 
उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र पर जिला प्रषासन की नजर रहेगी। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रषासन हमेषा तैयार रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे निर्भीक होकर घूम सकते हैं जिला प्रषासन पूरी तत्परता से श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है ताकि विषेष परिस्थिति में जिला प्रषासन वीडियो फुटेज को देख सके। पूजा पंडालों में अवैध विद्युत कनेक्षन ना हो इसका ध्यान रखा जाय। पूजा पंडाल में अग्निषमन यंत्र एवं बालु से भरी बाल्टी रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सभी पंडालों का निरीक्षण कर प्रमाण पत्र देंगे कि पूजा पंडाल का निर्माण सुरक्षा मानकों के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि समिति के लोग पूजा पंडालों में जेनेरेटर, इनर्वटर, इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने सभी पूजा समिति के लोगों को निदेष दिया कि महिला एवं पुरूष की अलग अलग कतार की व्यवस्था हो इस बात का ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंडाल में विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए आपात निकास द्वार बनाये जायें तथा उसे बड़े अक्षरों में प्रदर्षित करें। पूजा के दौरान किस प्रकार के गाने जो सामाजिक समरसता को भंग करता हो या धार्मिक विद्वेष फैलाता हो बजाते पाये गये तो संबंधित समिति के सभी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने सिविल सर्जन दुमका को निदेष दिया कि पूजा के दौरान आपात स्थित से निपटने हेतु सदर अस्पताल सहित दुमका जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों को 24ग7 कार्यरत रखना सुनिष्चित करेंगे। सभी पूजा पंडाल एवं अखाड़ा समिति में प्राथमिक उपचार बाॅक्स अवष्य रखेंगे साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रखेंगे।  


Friday, 22 September 2017

दुमका 22 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 564 
मयूराक्षी षिल्क से होगी दुमका की पहचान...
दारुक वन की हृदय स्थली दुमका वैसे तो देष के मानचित्र पर हमेषा अपनी एक अलग पहचान रखता आया है लेकिन अब दुमका की पहचान मयूराक्षी षिल्क से भी होगी। सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय राजनाथ सिंह द्वारा दुमका के तसर षिल्क से बने मयूराक्षी षिल्क की लांचिग की गयी।
देष में तसर उत्पादन में झारखंड पहला स्थान रखता है। देष का कुल तसर उत्पादन में झारखंड का योगदान 70ः है। दुमका जिला में झारखंड का एक चैथाई तसर उत्पादन होता है। आने वाले दिनों में देष के आर्थिक प्रगति में तसर निर्मित साड़ियों एवं अन्य उत्पादों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा साथ ही लोगों को उचित मूल्य पर तसर का बेहतर उत्पाद प्राप्त होगा एवं इससे रोजगार सृजन का अवसर भी प्राप्त होगा। इस उद्योग में लगे कृषक एवं श्रमिकों के आय में वृद्धि से उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

दुमका 22 सितम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 563 
दुमका झारखंड का दूसरा आईएसओ प्रमाणित कलेक्ट्रेट...
सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने पर एक तरफ जहां संताल परगना को कई योजनाओं की सौगात मिली वही दूसरी तरफ समाहरणालय दुमका को भी एक नयी पहचान मिल गया। 22 सितम्बर का यह ऐतिहासिक दिन संताल परगना के सभी 6 जिलों के लिये तो खास रहा ही लेकिन दुमका के लिये यह दिन इतिहास में अंकित हो गया। हजारीबाग के बाद दुमका झारखंड का दूसरा आइएसओ प्रमाणित कलेक्ट्रेट बन चुका है।
25 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा उद्घाटित नवनिर्मित दुमका समाहरणालय को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार को यह प्रमाण पत्र सौंपा। यह प्रमाण पत्र समाहरणालय दुमका को आधुनिक बनाने व लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने को लेकर दिया गया।
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि इससे हमारे जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिये ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे और बेहतर कार्य सेवा प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में स्वच्छ एवं सौंदर्यपूर्ण वातावरण स्थापित करते हुए आपसी समन्वय के साथ सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में अनुषासन पूर्ण कार्य प्रणाली विकसित करेगें।

दुमका 22 सितम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 562 
झारखण्ड देष का ऐसा राज्य है जो अपनी प्रगति की रफ्तार को लगातार बढ़ाते हुए आगे की ओर अग्रसर है। झारखण्ड सरकार का 1000 दिन पूरी तरह जनता के नाम समर्पित है। जनता के विष्वास पर कृतसंकल्पित हो सरकार विकास कार्य को बखूबी जमीन पर पहुंचा रही है। 
सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उपरोक्त बातें उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने झारखण्ड के विकास के रफ्तार को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड से मेरा पुराना रिष्ता रहा है। देष के साथ झारखण्ड को बदलता देख कर प्रसन्नता होती है। आज दुमका का ये भव्य दृष्य ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि 15 वर्षाें पहले क्या हम ऐसे विकासषील झारखण्ड की कल्पना कर सकते थे। इसका श्रेय माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है जिन्होंने इस सच्चई को समझा कि झारखण्ड की जनता विकास चाहती है जिसके लिए उसका अपना अलग अस्तित्व आवष्यक है। 
उन्होंने कहा कि आप सब की शुभकामनाओं की वजह से ही राज्य के साथ साथ केन्द्र की सरकार भी पूरी तरह से आम जनता की सेवा मंे लगी है। आज झारखण्ड का सकल घरेलु उत्पाद 8.8 प्रतिषत है और आने वाले दिनों में 10.00 प्रतिषत का जादुई आंकड़ा भी झारखण्ड सरकार पूरा कर लेगी। आज झारखण्ड की पहचान सिर्फ देष में ही नहीं विदेषों में भी बनी है। आज विदेषों से लोग व्यापार करने, कल कारखाने लगाने के लिए झारखण्ड आ रहे है और यहां के परिवेष को पसंद कर रहे हैं। देष में अगर इज आॅफ डुईंग बिजनेस की बात करें तो आज झारखण्ड सातवें पायदान पर है जो कि पहले कभी 28वें पायदान पर था। झारखण्ड के विकास की गाथा बहुत दूर तक जायेगी। राज्य में कई ऐसी योजनायें चल रही है जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है। 1 रु0 में 35 किलो अनाज, 1 रु0 में जमीन की रजिस्ट्री ऐसा सिर्फ झारखण्ड में ही संभव हो सकता है, क्योंकि यहां की सरकार गरीबों की सरकार अपकी और हमारी सरकार है। कई ऐसी योजना है जो गरीबों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हमारी पहचान है। एक भी दाग ना हमारी सरकार पर ना हमारे मंत्रिमंडल पर लगा है चाहे वो केन्द्र की सरकार हो चाहे वो राज्य की सरकार।  
आज आप सबों के सामने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को कोटी कोटी आभार प्रकट करना चाहुंगा जिन्होंने तेरहवें वित्त आयोग में संषोधन करते हुए राज्यों को 100 पैसे में 32 पैसे के जगह 100 पैसे में 42 पैसे राज्यों के विकास में खर्च करने के लिए देने का निर्णय लिया है। जनधन योजना के अन्तर्गत तीस करोड़ खाता खुल चुका है जिसका फायदा यह है कि जन कल्याणकारी योजनओं का लाभ अब सीधे लाभुकों को मिलेगा। इसके तहत दी जाने वाले हर तरह की राषि लाभुकों के खाते में सीधे जमा की जायेगी और बिचैलिये की भूमिका खत्म हो जायेगी। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब माताओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन दिया जाना है। झारखण्ड पहला राज्य है जहां गैस चुल्हा भी दिया जा रहा है तथा इस योजना के तहत दी गई गैस सिलेंडर को पहली बार रिफिल भी राज्य सरकार करायेगी। आने वाले दिनों में किसान भाईयों की आमदनी को दोगुना करने के लिए हमारी सरकार लगाता प्रयास कर रही है। इसे हम जल्द ही पूरा कर लेंगे क्योंकि किसानों के विकास से ही देष का विकास संभव है। आज हमारा देष पूर्ण रूपेन सुरक्षित है। आज हमारे जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेषा तैयार है। झारखण्ड के साथ साथ पूरे देष से नक्सलवाद को खत्म करने का समय आ गया है। बंदूक की जगह कम्प्यूटर और कलम हमारे बच्चों के हाथों में हो तभी गरीबी और नक्सलवाद दोनों को खत्म किया जा सकता है। जो नक्सली सरेंडर करना चाहते हैं सरकार की पाॅलिसी के तहत सरेंडर करें सरकार हर संभव उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के विकास के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ साथ मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों की भूरी भूरी प्रसंषा करता हूँ। 
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि मैं राज्य वासियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे हजार दिन राज्य की जनता की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार कई नीतियां बना रही है। झारखण्ड एक समृद्ध राज्य है। झारखण्ड की गरीबी को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा 2018 मार्च तक 18 लाख गरीब बहनों को गैस चूल्हा दिया जायेगा। हर हाथ को रोजगार मिले तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वालों का आर्थिक विकास हो, इस दिषा में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण मेला उनके विकास में सहयोगी होगा। लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिचैलिया इस राज्य की बड़ी समस्या रही है। लेकिन अब बिचैलिया को खत्म करने में योजनायें सफल रहेंगी। 
दीप प्रज्जवलित कर इस भव्य समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने स्वागत संबोधन किया और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आगमन पर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली ऐसी सरकार झारखण्ड में बनी है जिसने अपने कार्यकाल का 1000 दिन बिना किसी आरोप के पूरा किया है। इन 1000 दिनों में सभी योजनाओं को जमीन तक लाने का काम हमारी सरकार ने किया है। आज संताल परगना पिछड़े इलाकों के नाम से नहीं बल्कि विकासषील इलाके के नाम से जाना जाता है। आज मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व मंे ना केवल संताल परगना बल्कि पूरा झारखण्ड विकास की राह में आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में इस विकास की रफ्तार से पूरे झारखण्ड को विकासषील से विकसित राज्य बनाना है।  
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विषेष प्रक्षेत्र, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भूमि संरक्षण विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कुल 3164.76236 करोड़ रूपये की योजनाओं का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, गैस चूल्हा एवं कनेक्षन का वितरण, ग्रामीण बस सेवा, दुधारू मवेषी का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, फिस क्रेडिट कार्ड का वितरण, वेद व्यास आवास योजनान्तर्गत अनुदान राषि का वितरण आदि लाभुकों के बीच किया गया।   
इससे पूर्व 100 नगाड़ों की धुन के बीच पारम्परिक रिति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया। माननीय मंत्री श्रम नियोजन राजपालिवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।    













   

Thursday, 21 September 2017

दुमका 21 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 561 
सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर दुमका के हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले समापन समारोह सह गरीब कल्याण मेला की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के आगमन को ध्यानगत रखते हुए सुरक्षात्मक एवं सुविधाओं से सम्पन्न सभी तैयारियां की जा रही हैं।
विगत कुछ दिनों से लगातार भारी बारिष के बावजूद प्रषासन अपने पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। मुख्य मंच के दोनों तरफ जमे पानी की समस्या से निपटने के लिए स्टोन डस्ट डाले गये हैं। पम्प सेट के माध्यम से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी तादाद में कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। मंच व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, एक्सक्लूसिव मीडिया सेन्टर की तैयारी हो चुकी है। लगभग पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। चयनित लाभुकों को मंच तक पहुंचाने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के बंधुओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। सभी के लिए कार्यक्रम स्थल में प्रवेष करने हेतु पास निर्गत किये गये हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 
वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के लिए आने वाले ओवी वैन के लिए जगह निर्धारित किये गये हैं जहां से मीडिया के प्रतिनिधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आसानी से कर सकेंगे। 
स्थल निरीक्षण में संताल परगना के आयुक्त डाॅ प्रदीप कुमार, डीआईजी अखीलेष झा, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, पीआरओ टू सीएम अजय नाथ झा आदि उपस्थित थे। 




Wednesday, 20 September 2017

दुमका 20 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 560 
सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर समापन समारोह एवं गरीब कल्याण मेला का आयोजन 22 सितम्बर 2017 को दुमका हवाई अड्डा में किया जायेगा। उक्त बातें दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने सूचना भवन सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि इस अवसर पर गिरिडिह जिला सहित संताल परगना के सभी जिलों के कुल 3100 करोड़ रुपये के आधारभूत परियोजनाओं का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान दुमका जिले के लिए लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं का षिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। इन योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, ग्रामीण बस सेवा, फसल बीमा योजना, दुधारू मवेषी का वितरण इत्यादि लाभुकों के बीच किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि लगभग 50 हजार लाभुक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के 10 कस्तुरबा विद्यालयों के साथ साथ दुमका समाहरणालय का प्ैव् सर्टिफिकेषन किया जायेगा। 
दुमका तसर उत्पादन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मयूराक्षी सिल्क ब्राण्ड की लाॅचिंग की जायेगी। साथ ही दुमका जिला पर बने काॅफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रषासन की पूरी टीम दिन रात कार्य कर रही है। मौसम हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है लेकिन हम सभी की मेहनत से कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। 
प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले प्रेस प्रतिनिधियों के लिए सभी आवष्यक सुविधाओं सहित एक्सक्लुसिव मीडिया सेन्टर बनाया जा रहा है ताकि सूचनाओं का सम्प्रेषण आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। 
उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा की सारी तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रिति रिवाज से किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेष के लिए दो प्रवेष द्वार बनाये जायेंगे तथा सुरक्षा चक्र को पार करते हुए लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए जगह निर्धारित किया गया है। जगह जगह पर साईनेजेज लगाये जा रहे हैं ताकि लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेषानी ना हो।
प्रेस वार्ता के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा, उप जनसम्पर्क निदेषक क्षेत्र संताल परगना प्रमंडल शालिनी वर्मा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी साहेबगंज प्रभात शंकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी गोड्डा रवि कुमार सहित दुमका जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।




Tuesday, 19 September 2017

दुमका 19 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 559 
सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 22 सितम्बर 2017 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास सहित केन्द्र एवं राज्य स्तर के कई माननीय मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने दिनांक 22 सितम्बर 2017 को विधिव्यवस्था संधारण हेतु कम्पोजिट शराब दुकान, लखीकुण्डी को पूर्णतः बन्द रखने का निदेष दिया है। उन्होंने कहा कि आदेष का सख्ती से अनुपालन किया जाय। 


दुमका 19 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 558 
समाहरणालय सभागार दुमका में खाद्य आपूर्ति के सचिव विनय चैबे कृषि सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल, श्रम सचिव, अमिताभ कौशल ने संयुक्त रुप से सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित समापन होने वाले समारोह के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समापन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी का आगमन संथाल परगना के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। संताल परगना विकास की एक नई इबारत लिखने को तैयार है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय।





दुमका 19 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 557 
22 सितम्बर संताल परगना के लिए ऐतिहासिक दिन...
संताल परगना के विकास का खुलेगा द्वार...
22 सितम्बर 2017 को सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आगमन की तैयारियाँ पूरे जोर शोर से चल रही है। संताल परगना के लिए 22 सितम्बर ऐतिहासिक दिन होगा। इस अवसर पर संताल परगना के विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये के आधारभूत परियोजनाओं का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इसी क्रम में कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरकार के सचिव विनय चैबे, पूजा सिंघल, अमिताभ कौषल ने दुमका पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेषानी ना हो। संताल परगना के लोगों के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होगा। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, अग्निषमन यंत्र, डाॅक्टरों की टीम, इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो। कार्यक्रम मंे आये लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय ताकि वे कार्यक्रम को अच्छी तरह से देख सके। 
उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के स्टाॅल एवं होर्डिंग लगाये जायें ताकि कार्यक्रम में आये लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हो। कार्यक्रम में आये लोगों के साथ ‘‘अतिथि देवो भवः’’ जैसा व्यवहार हो इसका ध्यान रखा जाय। 
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आई.ए.एस. विषाल सागर आदि उपस्थित थे। 





Monday, 18 September 2017

दुमका 18 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 556 
पिछले दिनों दुमका में हुए घटना पर पीड़िता को जिला प्रषासन द्वारा 8 लाख 25 हजार रुपये की सहायता राषि देने की घोषणा की गई है। जिसमें से पीड़िता को 50 प्रतिषत राषि अर्थात कुल 4 लाख 12 हजार 5 सौ रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से किया जा चुका है। शेष राषि का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। जिला प्रषासन द्वारा पिड़िता के हर सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है साथ ही पीड़िता के पूनर्वास में हर संभव मदद भी की जायेगी। जिला प्रषासन द्वारा पीड़िता की काउंसिलिंग भी की जायेगी ताकि वे दोबारा एक सामान्य जीवन जी सके।

दुमका 17 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 555 
राज्य सरकार द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’   पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ 15 सितम्बर 2017 को विषेष सफाई अभियान चलाकर शहर के प्रत्येक वार्डों की साफ सफाई की गई थी। इसी क्रम में दिनांक 17 सितम्बर को ‘‘सेवा दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इसके अन्तर्गत जिले के सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पंचायत मुख्यालय में जिला के पदाधिकारियों एवं पंचायतों के द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान किया गया। सभी मुखियाओं, पंचायत समितियों एवं वार्ड समिति के सदस्यों की बैठक विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आहुत की गई। जिसमें पंचायतवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। बड़ी संख्या में वोलेंटियर्स एवं ग्रामीणों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया गया। स्कूलों में भी सेवा दिवस मनाया गया जहां बच्चों ने बड़ी संख्या में श्रमदान किया एवं अपने अपने स्कूलों की साफ सफाई की गई।


दुमका 17 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 554 
पंचायत भवन नोनीहाट में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया गया। इसके तहत पंचायत भवन के परिसर की साफ-सफाई की गई। साथ ही पूरे पंचायत को डीजिटल करने के लिए जिले के पदाधिकारियों एवं डिस्ट्रीक्ट ई गवरनेंस सोसाईटी की टीम मौके उपस्थित थे। जिले के ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर अमरदीप के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है। छोटे बड़े व्यवसाईयों को कैषलेस एवं ईपोस के उपयोग एवं महत्व के बारे मंे जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी राजेष कुमार, अंचल अधिकारी विकास कुमार, ईडीएम अमरदीप, सीएससी-डीएम रौषन, ईवीएम मनीष, ई ब्लाॅक मनेजर इलियास, वीएलई एवं सीएसपी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


Saturday, 16 September 2017

दुमका 16 सितम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 553 
राज्य को स्वच्छ, साफ सुथरा एवं हरा भरा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत दुमका में भी इसके तहत कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 19 सितम्बर को प्रातः 7ः30 बजे  से दमकता दुमका कार्यक्रम के तहत तथा राज्य सरकार के 1000 दिन का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में नगरपालिका चैक दुमका से एक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें जिला खेलकूद संघ तथा जिला कला संस्कृति संघ के सदस्य शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से दुमका के सूचना भवन स्थित सभागार में दुमका के उप विकास आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वछता में ही ईश्वर का वास होता है। आने वाले समय में भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का दुमका आगमन हो रहा है साथ ही राष्ट्रीय स्तर का सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। जिसमें देशभर के कोने-कोने से कई खिलाड़ी, गणमान्यजन दुमका आएंगे। उन तमाम अतिथियों का हम ऐसा सत्कार करें ताकि यहां के शानदार आतिथ्य को वह लंबे समय तक याद रख सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त दुमका शशि रंजन के अलावा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, उपाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, राहुल दास, बीबी गुहा, गौर कान्त झा, गोविंद प्रसाद, हैदर हुसैन ,रेणु चैबे, नीमाय कांत झा, मदन कुमार, सुमिता सिंह, महेंद्र प्रसाद साह ,कजरूल हुसैन, संजय कुमार, वरुण कुमार ,अरविंद कुमार, अशोक राउत, रिंकू मोदी , ब्यूटी कुमारी ,प्रतिभा कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े सदस्य सम्मिलित हुए।




दुमका 16 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 552 
नोनीहाट को Wi-Fi-Digital पंचायत बनाने की पहल जोरो पर...
जिला प्रषासन दुमका द्वारा जरमुण्डी प्रखण्ड अन्तर्गत नोनीहाट Wi-Fi-Digital पंचायत घोषित करने की कवायद तेज हो गयी है। पंचायत भवन में आयोजित एक समीक्षा बैठक में जिला से आये पदाधिकारियों ने वित्तीय समावेषन के बारे में विस्तरीत जानकारी ग्रामीणों की उपलब्ध कराये। eDM ने बताया गया कि पंचायत को 20 सितम्बर 2017 तक BSNL के द्वारा Wi-Fi  धोषित कर दिया जाएगा।
जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव घुम कर सर्वे की जा रही है एवं सभी व्यापारियों से कैषलैष विनिमय को बढ़ावा देने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मौके पर LDM, दुमका, eDM, दुमका, CSCDM, दुमका शंभु कुमार CSCSPV राॅची, प्रषांत कुमार, CSCSPV रांची, मुखिया एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।