Wednesday, 6 September 2017

दुमका 06 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 525 
उप विकास आयुक्त, दुमका शषिरंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 14वीं वित्त आयोग की समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया। सभी प्रखण्डों को निदेष दिया गया 5 दिनों में 50000 गडढा खोदने के उपरान्त प्रतिवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका को भेजना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने गोपीकान्दर प्रखण्ड को व्क्थ् बनाने हेतु कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा अन्तर्गत प्रति गांव 3 योजनाओं को चलाने का निदेष दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त देने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी 14वें वित्त आयोग से संबंधित प्रतिवेदन भेजना सुनिष्चित करेंगे। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment