Saturday 16 September 2017

दुमका 16 सितम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 553 
राज्य को स्वच्छ, साफ सुथरा एवं हरा भरा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत दुमका में भी इसके तहत कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 19 सितम्बर को प्रातः 7ः30 बजे  से दमकता दुमका कार्यक्रम के तहत तथा राज्य सरकार के 1000 दिन का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में नगरपालिका चैक दुमका से एक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें जिला खेलकूद संघ तथा जिला कला संस्कृति संघ के सदस्य शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से दुमका के सूचना भवन स्थित सभागार में दुमका के उप विकास आयुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वछता में ही ईश्वर का वास होता है। आने वाले समय में भारत सरकार के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का दुमका आगमन हो रहा है साथ ही राष्ट्रीय स्तर का सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। जिसमें देशभर के कोने-कोने से कई खिलाड़ी, गणमान्यजन दुमका आएंगे। उन तमाम अतिथियों का हम ऐसा सत्कार करें ताकि यहां के शानदार आतिथ्य को वह लंबे समय तक याद रख सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त दुमका शशि रंजन के अलावा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, उपाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, राहुल दास, बीबी गुहा, गौर कान्त झा, गोविंद प्रसाद, हैदर हुसैन ,रेणु चैबे, नीमाय कांत झा, मदन कुमार, सुमिता सिंह, महेंद्र प्रसाद साह ,कजरूल हुसैन, संजय कुमार, वरुण कुमार ,अरविंद कुमार, अशोक राउत, रिंकू मोदी , ब्यूटी कुमारी ,प्रतिभा कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े सदस्य सम्मिलित हुए।




No comments:

Post a Comment