Monday, 4 September 2017

दुमका 04 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 517

दुमका जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभागार में ‘‘दिषा’’ अर्थात् जिला विकास समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक सोमवार को दुमका के सांसद श्री षिबू सोरेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री सोरेन ने विभागीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से सेवा की भावना से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब उसमें सेवा की भावना आ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को देष एवं राज्य हित में गरीबों के कल्याण के उद्देष्य से किया जाना चाहिये। 
उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा संचालित इस बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, प्रधानमंत्री, कृषि सिंचाई योजना, एनआरएलएमपी, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवा, मध्यान भोजन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया कॉमन सर्विस सेंटर, एवं दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं डिजिटल इंडिया सहित विभिन्न विकास योजनाओं में हुई प्रगति की गहन समीक्षा की गई। 
उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों के जीवन में खुषहाली व समृद्धि लाने के उद्देष्य से विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को विकास योजनाओं से संबंधित बैठक में पूरी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निदेष दिया। उपायुक्त ने पेय जलापूर्ति योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने तथा मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में खराब चापानलों को अविलम्ब दुरूस्त करने का निदेष दिया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा जन समस्याओं से संबंधित दिये गये सुझाओं पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करने का निदेष दिया। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने जिले कि विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, षिक्षा आदि कई समस्याआंे से संबंधित सुझाव दिये और उसके त्वरित निदान की आवष्यकता पर जोर दिया।     
बैठक में जरमुण्डी के विधायक श्री बादल, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, दुमका के सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, राजमहल के सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह, गोड्डा के सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, जामा के विधायक प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रमुख एवं कर्मी शामिल हुए। 



No comments:

Post a Comment