दुमका 10 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 534
दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुए स्वच्छ दुमका अभियान के तहत एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच आयोजित किया गया ।जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने मीडिया एकादश को 22 रन से परास्त कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया ।मैच में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मुकेश कुमार,उप विकास आयुक्त शशि रंजन ,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नवीन कुमार सिंह, एनडीसी डा. सुदेश कुमार, उमाशंकर चैबे ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 104 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया एकादश की टीम निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी । मीडिया एकादश की ओर से सुवीर चटर्जी, उज्जवल कुमार , राजकुमार उपाध्याय, विप्लव चक्रवर्ती ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किए परंतु जीत के लक्ष्य से 23 रन दूर रह गए।
विजेता टीम को विनर ट्रॉफी नगर पर्षद की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने प्रदान कीं। जबकि रनर्स कप का ट्रॉफी मीडिया एकादश को दुमका जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रदान किया ।
मैच में अंपायर की भूमिका मोहम्मद अकबर तथा मोहम्मद मुकीम ने निभाई स्कोर राजीव कुमार थे जबकि मैच के आंखों देखा हाल का प्रसारण मदन कुमार ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर क प व रवि रंजन मनोज कुमार अंबष्ट दुमका के वीडियो दिलीप कुमार महतो एनपीपी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह,ललित पाठक आदि खिलाड़ी के रूप में मौजूद थे। साथ ही मीडिया एकादश की ओर से रुपम किशोर सिंह विनोद बिहारी सारस्वत विकास प्रसाद ,पंचम झा, राहुल गुप्ता ,आशीष बर्नवाल ,विप्लव चक्रवर्ती, उपेंद्र गुप्ता ,मोहम्मद मारूफ हसन, मुकेश मिश्रा ,जी के ठाकुर ,राकेश कुमार मुन्ना खिलाड़ी के रुप में सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, समाज के गणमान्य नागरिक एवं दर्शक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment