Wednesday 6 September 2017

दुमका 06 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 524 
भादो पूर्णिमा में बाबा वासुकिनाथधाम मंे उमड़ा भक्तों का सैलाब
भादो पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को बाबा वासुकिनाथधाम का पट खुलते ही बोलबम के नारों के साथ बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, अंचल अधिकारी जरमुण्डी वासुकिनाथ पहुंच कर मेले के विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं पर अपनी नजर बनाये हुए थे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचना सहायता कर्मी पूरी तन्मयता से बिछुड़े हुए भक्तों/श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य कर रहे थे। भादो मेला के प्रारंभ से अबतक कुल 13,305 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य षिवर में भी चिकित्सा हेतु भक्तों की सेवा में स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए थे। श्रद्धालुओं को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा रही थी। स्वास्थ्य षिविर से भादो मेला में अबतक कुल 600 श्रद्धालुओं की मुफ्त चिकित्सा की गई। मंदिर परिसर के चप्पे चप्पे में तैनात पुलिस बल भी अपनी भागिदारी बखूबी निभा रहे थे। गोरखपुर से आये श्रद्धालु ने बताया कि भादो मेला की व्यवस्था पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी अच्छी है। इसके लिए मैं दुमका जिला प्रषासन को तथा मेले को सफल बनाने में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। 



No comments:

Post a Comment