दुमका 02 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 514
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अन्तर्गत उपायुक्त दुमका श्री मुकेश कुमार द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक आयोजित है। इस अवसर पर सभी परियोजनाओं में विभिन्न प्रकार के पोषण गतिविधि यथा नुक्कड नाटक, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राषन/गोदभराई का कार्यक्रम, स्वच्छता एवं स्वस्थता से संबंधित गतिविधि एवं जिलान्तर्गत कुपोषण को कम करने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक महिलाओं एवं बच्चों को खान-पान के संबंध में जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर पूरे सप्ताह के दौरान जिला को कुपोषण मुक्त करने तथा शिशु मृत्यू दर को भी कम करने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रितू, रीता बेसरा, मीना कुमारी शर्मा एवं पुनम वर्मा, तेजस्वनी के राजीव रंजन, आईएसएसएनआईपी के संतोष गुप्ता, सुधाकर केशरी, संजय सिंह, युनिसेफ के मेरी टुडू एंव संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment