Saturday, 9 September 2017

दुमका 09 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 533 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन के द्वारा रामगढ़ प्रखंड में सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजना खासकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। विभिन्न पंचायतों में प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने यह निदेष दिया कि लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले पंचायतों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। मनरेगा योजना से संबंधित विभिन्न विन्दुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने निदेष दिया कि प्रति पंचायत शत प्रतिषत मानव दिवस सृजित किया जाय। एक सप्ताह के अन्दर जाॅब कार्ड का सत्यापन शत प्रतिषत कराना सुनिष्चित करें। मजदूर आधारित योजना जैसे डोभा तालाब सिंचाई नाली जनसंरक्षण इत्यादि से संबंधित योजनाओं का चयन करें जिससे कृषि को बढ़ावा मिले एवं ग्राम में पानी का जल स्तर बढ़ा रहे। शौचालय निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि जितना राषि की निकासी की गई है उतनी ही राषि का शौचालय इकाई के निमार्ण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया जाय ताकि उपयोगिता प्रमाण पत्र सरकार के पास भेजा जा सके एवं शेष शौचालय का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लाभुकों को स्वयं निर्माण के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करे।
इस अवसर पर पदाधिकारी, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक, मुखिया एवं पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment