Monday 4 September 2017

दुमका 01 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 513

उपायुक्त दुमका के अध्यक्षता में सूचना भवन सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनीयर कबडी प्रतियोगिता 04 नवम्बर से 07 नवम्बर तक के सफल आयोजन के लिए जिला खेलकूद संघ के साथ एक बैठक किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुमका के लिए बहुत गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के सब जूनीयर कबडी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। दुमका में ऐसी एक्टिविटीज होना बहुत ही जरुरी है। जिला प्रषासन ओपनिंग सरोमनी से लेकर अंतिम सरोमनी तक आप सबो की मदद के लिए हर संभव मदद करेगा। उपायुक्त ने कहा कि एक अच्छी कमिटी का चुनाव कर ले जो इस खेल का अच्छे से संचालन करा सके।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के जितने भी खिलाड़ी, टीम के कोच एवं मैनेजर जो भी दुमका इस राष्ट्रीय स्तर सब जूनीयर कबडी में भाग लेने आयेंगे उसे बेहतर सुविधा जिला प्रषासन और खेलकूद संघ दोनों मिलकर देंगे ताकि वे सब यहां की व्यवस्था से खुष होकर  जाये और यहां से एक अच्छी सोच लेकर वापस जाये।
उपायुक्त ने 14 अगस्त को आयोजित क्रोस कन्टरी प्रतियोगिता में सफल 10 महिला एवं 10 पुरुष प्रतिभागी को स्पोर्ट्स सूज देकर सम्मानित किया।
बैठक में मुकेष कुमार उपायुक्त दुमका, सुदेष कुमार एनडीसी दुमका, सैयद राषिद अख्तर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका, राजीव रंजन मिश्रा राज्य कबडी संघ के अध्यक्ष, जिला खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, कुणाल दास, वरुण कुमार, गोविन्द प्रसाद, दीपक कुमार झा, हैदर हुसैन, निमाय कांत झा, सुमिता सिंह, मुकेष कुमार, अरविन्द कुमार, राजीव रंजन, अमित पाठक, अरविन्द कुमार ओझा, रंजन कुमार पाण्डेय, बी0 वी0 गुहा, जितेष दास, उज्जवल कुमार, मनोज कुमार घोष, नितिन कुमार जाॅनी, अरविन्द कुमार, हैदर हुसेन, विमल गुहा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment