Saturday, 9 September 2017

दुमका 09 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 531 
सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएमजी दिषा में पंजिकृत छात्रों को प्रषिक्षित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है परन्तु इसके सर्टिफिकेषन की प्रगति धीमी है। झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव के निदेष पर उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने पीएमजी दिषा के अन्तर्गत सर्टिफिकेषन की धीमी प्रगति के मद्देनजर महत्वपूर्ण आदेष/निदेष दिये हैं। दुमका जिला के सभी संबंधित विद्यालयों में दिनांक 11 सितम्बर 2017 से 25 सितम्बर 2017 तक ‘‘डिजीटल दुमका’’ पखवाड़ा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों में पीएमजी दिषा में पंजिकृत सभी छात्रों का सर्टिफिकेषन कराना सुनिष्चित करेंगे। इस हेतु वे विद्यालय से सम्बद्ध वीएलई का सहयोग प्राप्त कर सकते है। सर्टिफिकेषन हेतु परीक्षा का आयोजन पीएमजी दिषा हेतु निर्धारित मापदंडो के अनुरूप किया जाना है। जिसका अक्षरशः पालन किया जाय तथा परीक्षा का आयोजन विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में ही कराया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि निर्धारित पखवाड़े में ही सभी पंजिकृत छात्रों का सर्टिफिकेषन कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि सभी प्रखंडों के लिए नामांकित नोडल पदाधिकारी/बीएलईएम सभी विद्यालयों का भ्रमण करेंगे तथा सभी प्रधानाध्यापकों को सभी पंजिकृत छात्रों का सर्टिफिकेषन कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त वे प्रखंड अंतर्गत सभी वीएलई द्वारा पंजिकरण कराये गये अभ्यर्थी का सर्टिफिकेषन अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाय यह सुनिष्चित करेंगे। उपायुक्त दुमका के द्वारा प्रधानायापक/वीएलई के सहयोग हेतु जिला स्तर/प्रखंड स्तर पर पीएमजी दिषा सर्टिफिकेषन सेन्टर का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसे ससमय पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें सामुहिक रूप से प्रयास करना होगा। 


No comments:

Post a Comment