Friday 22 September 2017

दुमका 22 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 564 
मयूराक्षी षिल्क से होगी दुमका की पहचान...
दारुक वन की हृदय स्थली दुमका वैसे तो देष के मानचित्र पर हमेषा अपनी एक अलग पहचान रखता आया है लेकिन अब दुमका की पहचान मयूराक्षी षिल्क से भी होगी। सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय राजनाथ सिंह द्वारा दुमका के तसर षिल्क से बने मयूराक्षी षिल्क की लांचिग की गयी।
देष में तसर उत्पादन में झारखंड पहला स्थान रखता है। देष का कुल तसर उत्पादन में झारखंड का योगदान 70ः है। दुमका जिला में झारखंड का एक चैथाई तसर उत्पादन होता है। आने वाले दिनों में देष के आर्थिक प्रगति में तसर निर्मित साड़ियों एवं अन्य उत्पादों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा साथ ही लोगों को उचित मूल्य पर तसर का बेहतर उत्पाद प्राप्त होगा एवं इससे रोजगार सृजन का अवसर भी प्राप्त होगा। इस उद्योग में लगे कृषक एवं श्रमिकों के आय में वृद्धि से उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment