दुमका 15 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 550
जेएसएसपीएस द्वारा आज आउटडोर स्टेडियम दुमका में उम्र 8 से 12 वर्ष के प्रतिभाषाली बच्चों का खेलांे के लिए चयन प्रक्रिया की शुरूआत की गई। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के लिए बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
झारखंड राज्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी खेल अकादमी स्कूल 1400 बच्चों को खेल की सारी सुविधा देने को तत्पर है। जिसमें झारखंड राज्य के 700 एवं अखिल भारत से 700 बच्चे खेल अकादमी में आने वाले वर्षों में सम्मिलित होंगे। वर्तमान में इस खेल अकादमी में 178 बच्चे (104 बालक एवं 74 बालिका) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
चयन प्रक्रिया दुमका में 16 सितंबर 2017 शनिवार तक बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में होगा इसके लिए श्री सुदेश मोबाइल नंबर 8862982295/9931872091 पर संपर्क कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:- एक साधारण निशुल्क फाॅर्म भरे जो वेबसाइट ूूूण्रींताींदकबबपेचवतजेण्पद पर उपलब्ध है। फार्म पर बच्चे का एक फोटो तथा आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र तथा रिपोर्ट कार्ड की प्रतिलिपि संलग्न करें फार्म पर पूरी सूचना देते हुए हस्ताक्षर अंकित करें और जिला दिन दर्शिका तिथि के अनुसार जगह पर जाएं।
विभिन्न खेलों में अनुभवी प्रशिक्षक (कोच) द्वारा प्रशिक्षण, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा, प्रतिमाह 500रू0 छात्रवृत्ति एवं प्रतिवर्ष 5ः वृद्धि, अनुशासनपूर्ण वातावरण में रहने के लिए हॉस्टल, पौष्टिक भोजन, खेल विषेषज्ञों की देखरेख में संपूर्ण चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक वर्ष स्पोर्ट्स किट (खेल सामान), स्कूल यूनिफार्म, किताब, कापी, ब्लेजर एवं अन्य सामग्री, प्रत्येक स्पोर्ट्स कैडेट के लिए एक लाख का ग्रुप इंश्योरेंस की सुविधा दी जायेगी।
खेल अकादमी रांची में कुल 15 खेल विधाओं यथा एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कुश्ती, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल, टेनिस, शूटिंग, भारतीय, जूडो, तैराकी, हॉकी, साइकिलिंग, ड्राइविंग एवं बॉक्सिंग का खेल प्रशिक्षण देने की योजना है। वर्तमान में पांच खेल विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हर वर्ष की तरह 2018-19 में जेएसएसपीएस पूरे झारखंड राज्य में विधिवत रूप से हर जिले का भ्रमण करके जेएसएसपीएस खेल महाकुंभ 2017-18 कार्यक्रम संपन्न करेगा इस महाकुंभ में अपेक्षा है की 1,00,000 बच्चे कई चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद अंततः उपरोक्त खेल अकादमी का हिस्सा बनेंगे। खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स होटवार रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित की गई है। इस खेल अकादमियों का संचालन सीसीएल एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल द्वारा स्थापित जेएसएससीएस सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment