Wednesday 13 September 2017

दुमका 12 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 540 
समहारणलय सभागार में आगनबाडी एवं विद्यालयों में स्वच्छता सुविधा उपल्बध कराने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला परवेक्षिका, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इससे संबंधित जानकारी दी गई। खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथ कि धुलाई क्यो जरूरी है तथा उससे होने वाली बिमारीयों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रत्येक विद्यालय तथा आगनबाडी में क्रियाषील शौचालय हो, पीने के लिए सुरक्षित जल हो एवं प्राथमिकता के आधार पर टेप जल की सुविधा हो। सभी आंगनबाडी केन्द्रों में हाथ धोने के लिए स्थान सुनिष्चित हो, जल निकास की सुविधा एवं सोक पिट बना हो अथवा रषोई, बगीचा हो। जल स्त्रोत जैसे हैण्ड पम्प, कुआॅ इत्यादि के पास सोख्ता गडढ़ा का निर्माण सुनिष्चित करें। जिससे पानी के ठहराव तथा गन्दे पानी से पनपने वाली बीमारियों से बचा जा सके। 
स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण )की टीम दुमका में इस कार्यषाला का संचालन एवं आयोजन किया जिससे कर्यापालक अभियंता जिला समन्वयक नदीन अहमद, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक श्री अमित कुमार उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment