Monday, 4 September 2017

दुमका 04 सितम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 519 
झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने सोमवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यषाला का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री डा मरांडी ने कार्यषाला में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखियों को सम्बोधित करते हुए जागरूकता के अभाव में समाज में व्याप्त कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटाने की दिषा में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुपोषण को यदि जड़ से मिटाना है तो गांव के सेविका, सहायिकाओं को कुपोषण से पीड़ित माताओं और उनके बच्चों को आगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में ही इस दिषा में कार्य किया जाय तो कुपोषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मिलकर कार्य किये जाने से ही दुमका जिले को कुपोषण मुक्त जिला बनाया जा सकता है। उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु की बेटियों की शादी पर रोक लगाने के लिए लोगों को घर घर जाकर जागरूक करने की आवष्यकता पर जोर देने के साथ साथ पोषण से संबंधित बातों की जानकारी आम लोगों को पहुंचाने की अपील की। 
कार्यशाला में माननीय मंत्री डा लुईस मरांडी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्वस्थ चयनित बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया और पोषाहार देकर अन्नप्राषन कराया इसमें काठीकुण्ड के तेलिया चक के सुरजपाल को प्रथम, सरैयाहाट के भक्तियाडी के अंष अंसारी को द्वितीय और षिकारीपाड़ा के पालटोला के सुमित पाल एवं दुमका दुधानी के नमन कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 








No comments:

Post a Comment