Monday 4 September 2017

दुमका 31 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 511

तसर उत्पादकों के क्षेत्र में दुमका जिला पूरे देष में सबसे आगे है। इसे बरकरार रखने के उद्देष्य से इस वर्ष उत्पादन एवं जानकारी को बढ़ावा हेतु व्यापक रूप से तैयारी की गई है। बीज उत्पादन के क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में डेढ़गुणा अधिक उत्पादन होने की संभावना है। साथ ही तसर कोकुन का उत्पादन भी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया गया है। दुमका जिला के बहुत ऐसे लोग हैं जो तसर के बारे में नहीं जानते हैं। तसर से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता हेतु जिला उद्योग केन्द्र परिसर दुमका में डेमोस्ट्रेषन किया जा रहा है, जो लगभग 60 दिनों तक चलेगा। अर्थात तसर कीटपालकन के प्रथम अवस्था से लेकर पांचवें अवस्था तक तथा कोकुन तैयार होते दिखेगा। तसर कीटपालन का डेमोस्ट्रेषन देखने के इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग केन्द्र परिसर में आकर डेमोस्टेªषन देख सकते है।

No comments:

Post a Comment