Saturday, 4 May 2019

दुमका 04 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0525

02 (अ0ज0जा0) दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 2019 के अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत नामांकन की तिथि से चुनाव प्रणाम की घोषणा की तिथि तक के दौरान किये गये खर्च की व्यय पंजी के जाँच हेतु तिथि एवं समय का निर्धारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका के निदेश पर की गई है। प्रथम व्यय पंजी की जाँच 8 मई 2019, द्वितीय व्यय पंजी की जाँच 13 मई 2019 तथा तृतीय व्यय पंजी की जाँच 17 मई 2019 निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका ने कहा कि निर्धारित तिथियों पर दुमका स्थित इंडोर स्टेडियम के समीप वाणिज्यकर भवन के प्रथम तले पर व्यय लेखा जाँच कोषांग में अभ्यर्थी स्वयं अथवा प्रधिकृत प्रतिनिधि को उपस्थित होकर व्यय पंजी की जाँच निर्धारित तिथियों पर करानी होगी।

No comments:

Post a Comment