Saturday 25 February 2017

दुमका, 25 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 127
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 2024 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेल की तैयारी अभी से पूरे देष में आरम्भ हो चुका है। भारत सरकार की पहल पर प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के साढ़े आठ से दस वर्ष आयु के बीच के बच्चों का इस हेतु चयन किया जा रहा है। चयनित बच्चों के पाठन पाठन सहित उनके शारीरिक और खेल कौषल के विकास हेतु सरकार अपने खर्च पर बच्चों के षिक्षण एवं प्रषिक्षण की व्यवस्था करती है।
24 फरवरी से बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में कक्षा तीन एवं चार में पढ़ने वाले साढ़े आठ से दस वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का स्किल जाँच कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हो गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में दुमका जिले से कुल 675 बच्चे बच्चियाँ सम्मिलित हुईं। विभिन्न स्किल जाँच का अंक निर्धारित कर उसका फाईनल रिजल्ट तैयार करने हेतु सूची राँची भेजी जाएगी। जहाँ जिले से कुल 50 का चयन होगा। इसमें 35 छात्र एवं 15 छात्रायें होंगी।
उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, नजारत उप समाहत्र्ता सुदेष कुमार चयन कार्यक्रम का जायजा लिया।
 आयोजन को सफल करने में जिला खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, वरुण कुमार, मदन कुमार, अरविन्द कुमार, निमाय कान्त झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, मुकेष कुमार, प्रषान्त कुमार सिंह, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, महाराणा प्रताप सिंह, विनोद राय, मुकेष मांझी, अरुण लायक, मन्टू सोरेन, कमलेष कुमार, ओंकार सिंह, भागिरथ राय, मनोज मुर्मू, तथा जे0एस0एस0पी0एस0 रांची के सी0डी0 सिंह, कुणाल नाथ, डेनिस बारा, चिंटू सिंह, त्रिवेणी महतो, सहदेव मांझी, चरितर सिंह, यू0डी0 बारा, अनवर हुसैन, रियाज खान, उत्तम राज, षिव कुमार सिन्हा, सुमित, जय विजय, कमरुद्धीन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, षिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।



दुमका, 25 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126
आयोजित हुआ सुबह-सवेरे एवं सनि-परब सांस्कृतिक कार्यक्रम...
झारखंड कला केन्द्र के प्राचार्य गौर कान्त झा ने बतलाया कि 11 फरवरी से आरंभ हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम जिसमें प्रत्येक शनिवार को प्राप्तः 6ः00 बजे से 07ः00 बजे तक शास्त्रीय भजन एवं शाम 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आदिवासी लोकगीत, नृत्य, द्वितीय शनिवार को शास्त्रीय, उपषास्त्रीय, भजन, गजल, गीत, नृत्य एवं चतुर्थ शनिवार को नाट्य दल के द्वारा नाटक का मंचन होना निर्धारित है। सुबह-सवेरे के कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक दल जबकि शाम के कार्यक्रम में तीन सांस्कृतिक दल के कार्यक्रम होते हैं। 
गौर कान्त झा ने बतलाया कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेषालय राँची द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का जिम्मा जिला परिषद दुमका को दिया गया है एवं कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी का प्रभार उप विकास आयुक्त दुमका को दिया गया है। कार्यक्रम का संयोजन की जिम्मेदारी गौर कांत झा प्राचार्य सह सचिव झारखंड कला केन्द्र दुमका को दी गयी है। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला परिषद दुमका में जमा हुए आवेदन के अनुसार अबतक सुबह-सवेरे एवं सनि-परब के कार्यक्रमों में सूष्मिता सोरेन, गिधनी पहाड़ी, किषोर कुमार, कोरैया, धनी मरांडी, विजयपुर के अलावे ऋषिराज ग्रूप, झारखंड कला केन्द्र के कार्यक्रम हो चुके हैं। 25 फरवरी के सुबह-सवेरे के कार्यक्रम में गाँधी मैदान गाँधी मूर्ति के सामने कुबेर झा का शास्त्रीय भजन का कार्यक्रम हुआ। 
उन्होंने बताया कि शाम के सनि-परब में सुमित कुमार गुप्ता ग्रूप, द्वितीय नाटक के रुप में अनिता सोरेन ग्रुप सालताला एवं नवीन चन्द्र ठाकुर ग्रुप द्वारा नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में संताल परगना महाविद्यालय बी0एड0 के छात्र-छात्रा थें जिनमें जया कुमारी, सुमित, पवन कुमार, तापस, सर्वाषिष, आदित्य, प्रसंगिक, जिषान और संतोष ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के कर्मी रत्नाकर पण्डित सहित आनंद प्रेम आनंद सोरेन, मो0 हसनैन आलम अकरम खान, रियाज आलम, अनिल जयसवाल के साथ बड़ी संख्या में दर्षक उपस्थित थे।




  

Friday 24 February 2017

दुमका, 24 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 125
दुमका एवं पूरे झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवष्यकता है उसे सही मार्गदर्षन देकर निखारने की। झारखण्ड सरकार एवं सी0सी0एल0 की संयुक्त पहल से झारखण्ड स्पोटर््स प्रमोषन सोसायटी द्वारा दुमका में प्रतिभाओं के चयन हेतु प्रत्येक जिले में किया जा रहा कार्यक्रम इसी दिषा में एक ठोस पहल है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मिषन ओलम्पिक 2024 के लिए साढ़े आठ से 10 वर्ष आयुवर्ग के लिए बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा चयन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि इस चयन कार्यक्रम से कुल 50 बच्चों का चयन किया जायेगा जिसमें 35 लड़के एवं 15 लड़कियाँ होंगी। प्रत्येक जिले से इसी प्रकार चयनित कुल 1200 बच्चे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनमें से अन्तिम रुप से कुल 100 बच्चे चयनित किये जायेंगे जिनमें 70 लड़के एवं 30 लड़कियाँ होंगी। इन बच्चों का नामांकन डी0ए0भी0 नदराज स्कूल राँची में होगा। इन नामांकित बच्चों के इन्टर तक पढ़ाई लिखाई तथा खेल कौषल के विकास हेतु किया जाने वाला समस्त खर्च सरकार वहन करेगी। इन बच्चों को प्रत्येक माह 500 रुपये की छात्रववृति तथ 1 लाख रुपये का समूह बीमा का भी लाभ दिया जायेगा।
अवसर पर अपने सम्बोधन में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में भारत की स्थिति पर चिन्ता प्रकट की तथा खेल प्रतिभा के विकास हेतु जे0एस0पी0सी0सी0 के प्रयासों तथा चयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी के लिये जिला षिक्षा अधीक्षक के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रषंसा की।
जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बतलाया कि गतवर्ष भी पूरे सूबे में चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वर्ष में ही चयननित बच्चों के शैक्षणिक एवं खेल कौषल में आषातीत वृद्धि हुई है।
अवसर पर वरीय पदाधिकारी कार्मिक जे0एस0एस0पी0एस0 अजय मुकुल टोप्पो ने बतलाया कि चयन प्रक्रिया में बच्चों में आठ प्रकार क्रमषः ऊँचाई, मर्टिकल जम्प, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, 30 मीटर दौड़ तथा बेड एण्ड रिच जाँच की जायेगी।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर, श्याम किषोर सिंह गाँधी, मनोज आवष्ठ, उमाषंकर चैबे, नोडल पदाधिकारी वरुण कुमार, मदन कुमार, निमाय कान्त झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, मुकेष कुमार, प्रषान्त कुमार सिंह, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, महाराणा प्रताप सिंह, विनोद राय, मुकेष मांझी, अरुण लायक, मन्टू सोरेन, कमलेष कुमार, ओंकार सिंह, भागिरथ राय, मनोज मुर्मू, तथा जे0एस0एस0पी0एस0 रांची के सी0डी0 सिंह, कुणाल नाथ, डेनिस बारा, चिंटू सिंह, त्रिवेणी महतो, सहदेव मांझी, चरितर सिंह, यू0डी0 बारा, अनवर हुसैन, रियाज खान, उत्तम राज, षिव कुमार सिन्हा, सुमित, जय विजय, कमरुद्धीन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, षिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।












Thursday 23 February 2017

दुमका, 23 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 124

  • झारखण्ड से गरीबी दूर करके ही दम लूंगा...
  • केन्द्र और राज्य के बीच सही समन्वय बनाकर झारखण्ड को विकसित राज्य बनाऊंगा...
  • चार क्षेत्रों में मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड की स्थापना होगी...
  • झारखण्ड में आज तीन मेडिकल काॅलेज का षिलान्यास...
  • जल्द ही तीन और मेडिकल काॅलेज का भी षिलान्यास होगा...
  • सहिया के लम्बित वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर...

- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में मेडिकल काॅलेज का षिलान्यास करते हुए कहा कि आज महाषिवरात्रि की पूर्व संध्या पर झारखण्ड के दुमका, पलामू तथा हजारीबाग में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से तीन चिकित्सा संस्थानों का षिलान्यास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना की समस्याओं से वे पूरी तरह अवगत हैं और यही कारण है कि वह संताल परगना में विकास की बयार नहीं विकास की आंधी चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राज्य चिकित्सकों की कमी की समस्या से जूझ रहा था। अबतक राज्य में प्रतिवर्ष 350 छात्र छात्रा चिकित्सा षिक्षा ग्रहण करते थे वहीं अब 650 चिकित्सक हमंे प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुछ ही दिनों मंे बोकारो, कोडरमा तथा चाईबासा में तीन और चिकित्सा संस्थान की स्थापना हो जाने से राज्य में चिकित्सकों की समस्या हमेषा के लिए समाप्त हो जायेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में एम्स की स्थापना तथा दुमका मेडिकल काॅलेज की स्थापना के बाद संताल परगना के लगभग 65 लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। 10 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। दुमका और दिग्घी के आसपास टाउनषिप का विकास होगा।
मेधावी छात्र छात्राओं की गारंटर बनेगी सरकार...
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब मेधावी बच्चों के लिए 50 करोड़ रुपये तथा अन्य किसी भी जाति समुदाय के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए 10 करोड़ रुपये की गारंटर सीड मनी सरकार उपलब्ध करायेगी ताकि, बैंक उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध करा सके।  
विकास की राजनीति ही मेरा लक्ष्य....
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 70 सालों से गरीब और आदिवासी के नाम पर राजनीति का षिकार होते हुए झारखण्ड विकास की बाट जोह रहा था। समयबद्ध योजनाओं को पूरा करके केन्द्र के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए झारखण्ड को विकसित राज्य बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। राजनीति जनता से शुरू होती है और जनता ही अंतिम निर्णायक होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा विकास कार्य करना चाहता हूं कि सन् 2019 में जनता की आंख से आंख मिलाकर मैं वोट मांग सकूं।
चार मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड की स्थापना....
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोमेंटम झारखण्ड ने झारखण्ड की बेहतरीन तस्वीर विष्व के सामने रखी है। आत्म विष्वास से लबरेज झारखण्ड दीर्घस्थायी (सस्टेनेबल) विकास की ओर अग्रसर है। झारखण्ड के उद्योगों के विकास के लिए लाह, पलास, सिल्क और डेयरी के क्षेत्रों में चार अलग अलग मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड की स्थापना होगी। ये सभी बोर्ड पूर्णतः व्यापारिक और प्रोफेषनल होंगे तथा मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे।  
पलायन और बेरोजगारी दूर होगी...
मोमेंटम झारखण्ड की सफलता ने रोजगार के नये अवसर खोले हैं। विदेष, देष और राज्य के लगभग 11 हजार निवेषक झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण, खनन, कागज निर्माण, टेक्सटाईल, जूता निर्माण आदि के क्षेत्र में निवेष करने के लिए बेहद उत्सुक है। संताल परगना में भी लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना की जायेगी। इससे न केवल बेरोजगारी दूर होगी बल्कि रोजगार के लिए होने वाले पलायन पर भी रोक लगेगी। झारखण्ड अगले 8 से 10 सालों में न केवल भारत बल्कि दुनिया का समृद्धतम राज्य बनेगा। 
उद्यमी सखी मंडल की होगी स्थापना... 
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड को अपने सखी मंडल पर नाज है। इनके कार्यों को देखते हुए सरकार ने उद्यमी सखी मंडल की स्थपना का निर्णय लिया है। प्रत्येक गांव की समन्वयक 15 महिलाओं को समूह में जोड़ेगी। प्रत्येक उद्यमी सखी मंडल को तीन माह का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण प्राप्त महिला समूह झारखण्ड के उत्पाद का उपयोग कर जैसे लाह आदि की चूड़ियां स्वयं निर्माण कर अन्य राज्यों को बेच सकेगी। 
महिला मंडल बनायेंगी कम्बल, चादर, तौलिया...
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि टेन्डर के माध्यम से कम्बल आदि खरीदने के बजाय महिला सखी मंडलों से कम्बल, चादर, तौलिया इत्यादि खरीदे जायेगे। सरकार महिला सखी मंडलों को प्रषिक्षण भी देगी।          
रिकाॅड समय में पूरा होगा निर्माण...
मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि विष्वप्रसिद्ध संवेदक शपूरजी पलनजी एन्ड कम्पनी ने दो वर्षों में निर्माण कार्य पूरा करने का वादा किया है फिर भी झारखण्ड के हित में मुझे भरोसा है कि पूरी गुणवत्ता के साथ वे 18 महीने के अन्दर इस निर्माण को पूरा करेंगे। जो असामाजिक तत्व इसके निर्माण में बाधक होगा या बाधा उत्पन्न करेगा तीनों जिलों के डीसी और एसपी उससे कड़ाई से निपटेंगे।
एक सप्ताह में सहिया के बकाये मानदेय का भुगतान...
झारखण्ड की सहिया को बकाये मानदेय आदि का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जायेगा। विभाग में इसके लिए यदि पैसा नहीं है तो झारखण्ड कन्टीजेन्सी फंड से लोन लेकर एक सप्ताह के भीतर भुगतान किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली सहिया एएनएम आदि को नियुक्ति आदि में प्राथमिकता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहिया का कार्य नौकरी नही सेवा है। अतः जनसेवा के लिए दूसरों की मुस्कुराहट के लिए तथा गरीबों के आंसू पोंछने के लिए हमें समर्पित होकर काम करना चाहिये। 
अगले छः माह में दुमका से रांची के लिए हवाई यात्रा...
केन्द्रीय राज्य मंत्री नागरिक उड्डयन जयंत सिन्हा ने कहा कि दुमका से छः माह के भीतर रांची के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। अपने आप को दुमका का बेटा बताते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने बाल्य काल का तीन वर्ष दुमका उपायुक्त आवास में गुजारा है। ज्ञात हो कि उनके पिता तथा भूतपूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यषवंत सिन्हा पूर्व आईएएस अधिकारी थे तथा वे दुमका के उपायुक्त भी रह चुके हैं। दुमका से जुड़ी अपनी यादों को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रति भी वे आभारी हैं जिन्होंने दुमका, हजारीबाग तथा पलामू के लोगों के लिए मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के दृढ़ इच्छाशक्ति का भी यह परिणाम है।
दुमका में सिल्क और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में लघु, मध्यम एवं वृहत उद्योगों की हो स्थापना   
दुमका में मेडिकल काॅलेज की स्थापना को ऐतिहासिक बताते हुए झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने इसके लिए अपने किये गये सतत प्रयासों तथा मुख्यमंत्री के प्रतिबद्ध प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से यह मांग की कि मोमेंटम झारखण्ड के बाद निवेष के आये प्रस्तावों के मद्देनजर दुमका में सिल्क और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में लघु, मध्यम एवं वृहत उद्योगों की स्थापना की जाय। उन्होंने रोजगार के अवसर बढ़ाने और विकास के लिए खुद को समर्पित करने की बात भी कही। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री से दुमका से हवाई यात्रा शुरू करने का भी अनुरोध किया। 
संताल परगना के स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार...
झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंन्द्र चंद्रवंषी ने कहा कि 650 छात्र प्रतिवर्ष डाॅक्टर बनेंगे तथा संताल परगना में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाषक्ति को तथा स्थानीय विधायक के सतत प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। 
अपर मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त अमित खरे ने कहा कि संताल परगना अपने विकास की ओर अग्रसर है। देवघर में एम्स तथा संस्कृति विष्वविद्यालय, गोड्डा में कृषि विष्वविद्यालय तथा साहेबगंज में कृषि महाविद्यालय की स्थापना होगी। चिकित्सकों की कमी नये मेडिकल काॅलेज से ही दूर हो सकेगी। 
स्वागत सम्बोधन अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि  देवघर में एम्स, दुमका में मेडिकल काॅलेज, हंसडिहा और महागामा में 100 बेड के अस्पताल खोले जाने से साधन विहीन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। 
धन्यवाद ज्ञापन संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने किया। मुख्यमंत्री तथा सभी विषिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैदिक मत्रोच्चार के बीच दुमका मेडिकल काॅलेज की आधारषिला रखी गई। समारोह स्थल पर आने से पूर्व दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय परिसर में अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री तथा सभी विषिष्ट अतिथियों ने  माल्यार्पण किया।
विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति तथा उनके सहयोगियों ने किया। इससे पूर्व दुमका हवाई अड्डा पर गार्ड आॅफ आॅनर के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमंडलीय प्रषासन एवं जिला प्रषासन के आलाधिकारी, कुलपति प्रतिकुलपति सहित विष्वविद्यालय परिवार, नगर पर्षद की अध्यक्षा सहित नगर के गणमान्य नागरिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

















Wednesday 22 February 2017

दुमका, 22 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 123
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में विभिन्न खतरनाक प्रतिष्ठान जैसे बीड़ी निर्माण, ईंट भट्ठे, क्रषर उद्योग, होटल, ढाबा, मोटर गैरेज, आदि कार्यथलों पर जिला स्तर पर कठित टीम द्वारा छापामारी कर बाल श्रमिकों से कार्यस्थल से मुक्त कराना, उन्हें पुनर्वासित करने की दिषा में आवष्यक कार्रवाई करने तथा दोषी नियोजकों के विरूद्ध अभियोग दायर करने का निदेष दिया गया। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय के अधिकारियों को यह निदेष दिया कि कार्य स्थल से मुक्त कराये गये बच्चों को विद्यालय में नामांकन करायें तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के माध्यम से उनके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को उनके पंचायत में चल रहे मनरेगा एवं अन्य रोजगारोन्मुखी योजना से जोड़ा जाय।
उन्होंने निदेष दिया कि चिन्हित महिला प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी मनरेगा एवं अन्य रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जोड़ा जाय।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, मुुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेषक एनसीएलपी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला कृषि पदाधिकारी, सचिव जिला साक्षरता समिति, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, नगर परिषद दुमका के प्रतिनिधिगण, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव, अध्यक्ष मजदूर संगठन, श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुमका उपस्थित थे।



दुमका, 22 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 122
6 प्रखंडो के 6 पंचायत शून्य ड्राॅप आउट घोषित...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 20 फरवरी 2017 को दुमका जिले के 06 प्रख्ंाडों यथा दुमका के रानीबहाल, जरमुण्डी के नोनीहाट, काठीकुण्ड के कालाझार, गोपीकान्दर के कुषचीरा, षिकारीपाड़ा के गन्द्रकपुर एवं जामा के भैरोपुर को शुन्य ड्राॅप आउट धोषित किया गया।
उपायुक्त बताया कि प्रथम चरण में रानेष्वर प्रख्ंाड के पाटजोर पंचायत को जिले का प्रथम जीरो ड्राॅप आउट पंचायत धोषित किया गया, जिन्हें 26 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री के हाथों से प्रमाण पत्र प्रदत्त किया गया था। उन्होंने बताया कि सचिव, स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेषानुसार जिले के पंचायतों में छीजन दर शून्य करने हेतु चरणवार पंचायतों को शून्य ड्राॅप आउट धोषित किया जाना था। जिसके तहत प्रथम चरण में दुमका जिले के सभी 10 प्रख्ंाडों के एक-एक पंचायत को चिन्हित कर शुन्य ड्राॅप आउट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इसके लिए साक्षरता विभाग, आंगनबाड़ी एवं जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए प्रख्ंाड स्तरीय टीम की गठन की गई थी। जिला एवं प्रख्ंाड स्तर के परिवत्र्तन दल के सदस्यों को संबंधित पंचायत में प्रतिनियोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के तीन प्रख्ंाडों में फोकस एरिया के रूप में चिन्हित प्रखंड रामगढ़ के डांडो पंचायत, गोपीकादंर के ओड़मों पंचायत तथा काठीकुंड के बिछियापहाड़ी एवं बड़ाचापुड़िया पंचायत को शुन्य ड्राॅप आउट बनाया जायेगा। द्वितीय चरण में मार्च 2018 तक जिले के कुल पंचायतों का 50 प्रतिषत विद्यालयों को शुन्य ड्राॅप आउट बनाया जायेगा एवं तृतीय चरण में मार्च 2019 तक शत प्रतिषत पंचायतों को शुन्य ड्राॅप आउट धोषित किया जायेगा।


Tuesday 21 February 2017

दुमका, 21 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 121
विकास मेला से होगी विकास की शुरूआत...
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र रामगढ़ प्रखंड के डांडो पंचायत में देर रात तक ग्रामीणों के साथ बातचीत कर पंचायत की समस्याओं और विकास के लिए उनकी प्राथमिकताओं को जानने का प्रयास किया। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के डांडो पंचायत के पंचायत भवन परिसर में विकास मेला का भी आयोजन किया गया। इस विकास मेला का उद्देष्य पंचायत और गांव के लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करना था। इस विकास मेले में कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पषुपालन विभाग, बैंक, स्वयं सहायता समूह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल विकास परियोजना षिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान तुरंत मिल पाये। विकास मेले में विभिन्न विभागों को कई आवेदन भी प्राप्त हुए जिनमें सामाजिक सुरक्षा पेंषन में कुल 187 आवेदन प्राप्त हुए। मनरेगा के तहत रोजगार के लिए कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, पेयजल के लिए 40, कृषि के लिए 2 डीप बोरिंग के लिए आवेदन प्राप्त हुए। आत्मा कार्यालय रामगढ़ के द्वारा विकास मेला के दौरान डांडो पंचायत के दामुडीह गांव के कृष्णकांत मंडल को जिलोटीन वितरण किया गया। 
लोगों को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने कहा कि विकास मेला से गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है और मुझे विष्वास है कि अब विकास बेहतर होगा। उन्होंने कहा इस पंचायत के लोग को इस दिन की जरूरत थी और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसे समझा।  
इस विकास मेला के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया जिनमें जननी सुरक्षा योजना (संस्थागत प्रसव वाली महिला) के तहत कुल 33 लाभुकों को 46 हजार 2 सौ रु0, मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 11 लाभुकों को प्रमाण पत्र एवं कुल 1 लाख 16 हजार 6 सौ रु0, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 25 लाभुकों को प्रथम किस्त 6 लाख रु0 एवं जिलाटीन मषीन 60 हजार रु0 दिया गया। 
विकास मेला के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। कई जगहों पर विकास थोड़ी देर से होती है जिसका मुख्य कारण शहरों से काफी दूर होना या सुविधाओं की कमी होना होता है। लेकिन प्रषासन की मनसा यह नहीं होती कि उस गांव को अनाथ छोड़ दें। आज विकास मेला का आयोजन का मुख्य उद्देष्य लोगों को सरकार और प्रषासन के प्रति विष्वास स्थापित करना है। उपायुक्त ने कहा आपके ही टैक्स के पैसे हैं जिससे विकास किया जाता है इसलिए विकास आपका हक है। हम कोई परोपकार नहीं कर रहे हैं। लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 6 महीने के अंदर सभी रिक्त पदों को भर दिया जायेगा एवं आपके दिये गये सभी समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल, स्वास्थ्य, षिक्षा को दुरूस्त किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को परेषानी न हो।
डांड़ो पंचायत के विकास मेला में जामा विधान सभा क्षेत्र के विधायक सीता सोरेन, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिषोर प्रसाद, अंचल अधिकारी रामारवि दास, प्रखंड प्रमुख सुरजमुनी सोरेन, मुखिया, ग्रामीण एवं मीडिया उपस्थित थे। 










दुमका, 21 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 120
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा का डांडो पंचायत में क्षेत्र भ्रमण...
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने रात्रि प्रवास के उपरांत अहले सुबह डांडो पंचायत के केन्दुआ, दामुडीह एवं महुआपाथर का भ्रमण किया और ग्रामीणों से उनके आवष्यकताओं और प्राथमिकताओं के बारे में जानना चाहा। 
केन्दुआ ग्राम के ग्रामीणों द्वारा केन्दुवा नदी में लिफ्ट एरीगेषन बनवाने, कच्चा नाली को पक्का नाली बनाने, गांव के नदी में चेक डैम का निर्माण करने, सिंचाई हेतु पम्प सेट उपलब्ध कराने तथा दामुडीह गावं में पुराना तालाब का गहरीकरण करने, दामुडीह गांव में तीन प्राकृतिक झरना का पक्कीकरण करने, रैयाडी से दामुडीह के बीच जोरिया में पुल सह गार्डवाल निर्माण कराने की बात ग्रामीणों ने रखी। ग्रामीणों ने बताया कि रैयाडीह से दामुडीह के बीच जोरिया में पुल के बनने से ग्रामीणों को रामगढ़ जाने में 7 किलोमीटर की जगह 3 किलोमीटर की दूरी तय करना पडेगा। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजी में उपस्थिति संबंधी त्रुटियों का निराकरण करने का निदेष दिया गया। उन्होंने सेविका और सहायिका को निदेष दिया कि बच्चों की उपस्थिति पंजी में प्रतिदिन अवष्य संधारित करें। जेआरवाई द्वारा 1980 के दषक में बने झारना कूप का निरीक्षण किया गया जो वर्तमान में पेयजल हेतु उपयोगी है। निरीक्षण के दौरान महुआपाथर गांव में लखीराम हेम्ब्रम का डोभा निर्माण कार्य में 5 मजूदर कार्य करते पाये गये। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआपाथर में 148 विद्यार्थियों में उपस्थित कम पाये जाने पर षिक्षकों निदेष दिया गया कि वे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिषत सुनिष्चित कराये।