Thursday, 9 February 2017

दुमका, 08 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 078
हिजला मेला की सभी तैयारियां ससमय पूरी की जायें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 10 फरवरी 2017 से आरम्भ होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही प्रदर्षनी पंडालों, भीतरी एवं बाहरी कलामंच, कृषि प्रदर्षनी, खेल मैदान, मेला परिसर में लगाये जाने वाले दुकानों, झूला, आदि के साथ साथ मेला घूमने आने वाले दर्षकों की सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, आदि का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निदेष दिया कि ससमय बेहतर से बेहतर तैयारी की जाय, ताकि मेला घूमने आने वाले दर्षक यहां से अच्छा संदेष लेकर अपने घरों को लौटें। मेला घूमने आने वाले किसी दर्षक को किसी प्रकार की कोई परेषानी ना हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंने मेले के संवेदक सुषील कुमार को निदेष दिया के प्रत्येक पंडाल के पास आपात काल से निपटने हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था सुनिष्चित करें।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 





No comments:

Post a Comment