दुमका, 24 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 125
दुमका एवं पूरे झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवष्यकता है उसे सही मार्गदर्षन देकर निखारने की। झारखण्ड सरकार एवं सी0सी0एल0 की संयुक्त पहल से झारखण्ड स्पोटर््स प्रमोषन सोसायटी द्वारा दुमका में प्रतिभाओं के चयन हेतु प्रत्येक जिले में किया जा रहा कार्यक्रम इसी दिषा में एक ठोस पहल है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मिषन ओलम्पिक 2024 के लिए साढ़े आठ से 10 वर्ष आयुवर्ग के लिए बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा चयन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि इस चयन कार्यक्रम से कुल 50 बच्चों का चयन किया जायेगा जिसमें 35 लड़के एवं 15 लड़कियाँ होंगी। प्रत्येक जिले से इसी प्रकार चयनित कुल 1200 बच्चे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनमें से अन्तिम रुप से कुल 100 बच्चे चयनित किये जायेंगे जिनमें 70 लड़के एवं 30 लड़कियाँ होंगी। इन बच्चों का नामांकन डी0ए0भी0 नदराज स्कूल राँची में होगा। इन नामांकित बच्चों के इन्टर तक पढ़ाई लिखाई तथा खेल कौषल के विकास हेतु किया जाने वाला समस्त खर्च सरकार वहन करेगी। इन बच्चों को प्रत्येक माह 500 रुपये की छात्रववृति तथ 1 लाख रुपये का समूह बीमा का भी लाभ दिया जायेगा।
अवसर पर अपने सम्बोधन में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में भारत की स्थिति पर चिन्ता प्रकट की तथा खेल प्रतिभा के विकास हेतु जे0एस0पी0सी0सी0 के प्रयासों तथा चयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी के लिये जिला षिक्षा अधीक्षक के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रषंसा की।
जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बतलाया कि गतवर्ष भी पूरे सूबे में चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वर्ष में ही चयननित बच्चों के शैक्षणिक एवं खेल कौषल में आषातीत वृद्धि हुई है।
अवसर पर वरीय पदाधिकारी कार्मिक जे0एस0एस0पी0एस0 अजय मुकुल टोप्पो ने बतलाया कि चयन प्रक्रिया में बच्चों में आठ प्रकार क्रमषः ऊँचाई, मर्टिकल जम्प, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, 30 मीटर दौड़ तथा बेड एण्ड रिच जाँच की जायेगी।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर, श्याम किषोर सिंह गाँधी, मनोज आवष्ठ, उमाषंकर चैबे, नोडल पदाधिकारी वरुण कुमार, मदन कुमार, निमाय कान्त झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, मुकेष कुमार, प्रषान्त कुमार सिंह, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, महाराणा प्रताप सिंह, विनोद राय, मुकेष मांझी, अरुण लायक, मन्टू सोरेन, कमलेष कुमार, ओंकार सिंह, भागिरथ राय, मनोज मुर्मू, तथा जे0एस0एस0पी0एस0 रांची के सी0डी0 सिंह, कुणाल नाथ, डेनिस बारा, चिंटू सिंह, त्रिवेणी महतो, सहदेव मांझी, चरितर सिंह, यू0डी0 बारा, अनवर हुसैन, रियाज खान, उत्तम राज, षिव कुमार सिन्हा, सुमित, जय विजय, कमरुद्धीन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, षिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment