दुमका, 22 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 123
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न खतरनाक प्रतिष्ठान जैसे बीड़ी निर्माण, ईंट भट्ठे, क्रषर उद्योग, होटल, ढाबा, मोटर गैरेज, आदि कार्यथलों पर जिला स्तर पर कठित टीम द्वारा छापामारी कर बाल श्रमिकों से कार्यस्थल से मुक्त कराना, उन्हें पुनर्वासित करने की दिषा में आवष्यक कार्रवाई करने तथा दोषी नियोजकों के विरूद्ध अभियोग दायर करने का निदेष दिया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय के अधिकारियों को यह निदेष दिया कि कार्य स्थल से मुक्त कराये गये बच्चों को विद्यालय में नामांकन करायें तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के माध्यम से उनके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को उनके पंचायत में चल रहे मनरेगा एवं अन्य रोजगारोन्मुखी योजना से जोड़ा जाय।
उन्होंने निदेष दिया कि चिन्हित महिला प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी मनरेगा एवं अन्य रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जोड़ा जाय।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, मुुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेषक एनसीएलपी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला कृषि पदाधिकारी, सचिव जिला साक्षरता समिति, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, नगर परिषद दुमका के प्रतिनिधिगण, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव, अध्यक्ष मजदूर संगठन, श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुमका उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment