Monday, 13 February 2017

दुमका, 13 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 097
 मार्च से पूर्व सभी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को हर हाल में चालू किया जाय...
- डा लोईस मरांडी समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड सरकार

ग्रीष्म ऋतु आने से पूर्व यथेचित जगहों पर नये चापाकल लगाने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लायी जाय। साथ ही जहां पाईप लाईन का कनेक्षन हो चुका है वहां लाभुकों के घर पर यथा शीघ्र कनेक्षन दिया जाय, ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में किसी नागरिक को पेयजल की समस्या ना हो। झारखण्ड सरकार की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने दुमका परिसदन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक में विभाग के सम्बंधित पदाधिकारियों को यह निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्रामीण क्षेत्रों और स्कूल के सामने की खाली जगह की पहचान कर गर्मी आने से पूर्व हर हाल में चापाकल लगाये जायें। उन्होंने निर्देष दिया कि मार्च महीने से पूर्व सभी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को हर हाल मे चालू किया जाय।


No comments:

Post a Comment