Sunday, 5 February 2017

दुमका, 05 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 072
सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय...
क्षेत्रीय उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका सह उपाध्यक्ष सांस्कृतिक एवं उद्घाटन सह समापन समिति अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सूचना भवन दुमका के परिसर में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2017 के सफल आयोजन हेतु सांस्कृतिक एवं उद्घाटन सह समापन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य संयोजिका अमिता रक्षित ने कहा कि हिजला मेला न सिर्फ झारखण्ड में बल्कि देष के मानचित्र में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि मेला का आयोजन इस प्रकार हो कि लोग इसकी चर्चा करंे तथा इसे याद रखें। देवघर काॅलेज की प्राचार्या एवं पूर्व प्रतिकुलपति डा प्रमोदिनी हांसदा ने कहा कि हिजला मेला को सफल बनाने के लिए हमें धैर्य, समन्वय, समर्पण और सहयोग की भावना से कार्य करने की जरूरत है। डा ए एम सोरेन ने कहा कि हिजला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मेला की भव्यता बढ़ेगी।   
सांस्कृतिक कार्यक्रम हिजला मेला में चारचांद लगाने का कार्य करता आ रहा है। भीतरी एवं बाहरी कलामंच सहित बाहरी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु कुल 140 कलादलों ने अपने आवेदन सूचना जनसम्पर्क कार्यालय में प्रस्तुत किये हैं। प्राप्त आवेदनों में से अंतिम रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु कला दल का चयन किया जायेगा। इस हेतु मुख्य संयोजिका जाॅयेस बेसरा एवं अमिता रक्षित के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन समिति का गठन किया गया है। मेरीनिला मरांडी, एमानुएल सोरेन, अनिल मरांडी, गौरकांत झा, सुस्मिता सोरेन, पीटर हेम्ब्रम इस समिति के अन्य सदस्य होंगे। बैठक में लिये गये एक अहम निर्णम में यह तय हुआ कि आयोजन समिति के सभी महिला सदस्य चाहे वे जनजातीय हो या गैर जनजातीय उद्घाटन समारोह में पारम्परिक पंछी परिधान में ही भाग लेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देर रात्रि तक कार्य करने वाले समिति के लोगों को 100 रू0 चाय नास्ता हेतु दिया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मद्य निषेध एवं पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित जागरूकता हेतु पोस्टर एवं बैनर लगाये जायेंगे।      
कार्यक्रम में दुमका तथा संताल परगना से आने वाले कलादलों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रदर्षन में प्राथमिकता दी जायेगी। जिससे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिचित हो सके। सांस्कृतिक समिति के उप संयोजक गौर कान्त झा भुगतान समिति में अनुमंडल नाजिर, सुरेन्द्र नारायण यादव, गौर कान्त झा, मनोज कुमार घोष, अनिल मरांडी, मेरीनिला मरांडी, षिषिर कुमार घोष, दिवाकर सिंह एवं सुनिता मरांडी रहेंगे। पंछी प्रदर्षन समिति में अंजुला मुर्मू, मेरीनिला मरांडी, अनील मरांडी, सिधोर हांसदा, सुषमा हांसदा रहेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह समिति के लिए सिंहासिनी दी, मेरीनिला मरांडी, स्मिता आनन्द, सुमिता सिंह, सोनाली चटर्जी, नीतू भारती, अंजुला मुर्मू रहेंगे। परिचर्चा प्रतियोगिता समिति में प्रो0 हनीफ, मनोज घोष, अषोक सिंह, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, अंकित कुमार, ईष्वर मरांडी, कुणाल झा एवं डा अजय शुक्ला रहेंगे। मीडिया कमेटी में मदन कुमार, नवल किषोर झा, अंजनी शरण, सच्चिदानन्द सोरेन, सत्यजीत प्रकाष, विजय कुमार, चंदन कुमार, सौरभ मालवीय, परिवहन समिति में गौरकान्त झा, मनोज घोष, अंजनी शरण, अनिल मरांडी, अभिनन्दन मुर्मू रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक सांस्कृतिक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें महेन्द्र प्रसाद साह, दिलीप तपस्वी, मो0 कजरूल हुसैन, मधुर सिंह, अनिल मरांडी, अभिनन्दन मुर्मू, मेरीनिला मरांडी एवं अंजुला मुर्मू रहेंगे।   
बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार सिन्हा के अलावा नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, गौर कान्त झा, डाॅ प्रमोदिनी हांसदा, डा ए एम सोरेन, अनिल मरांडी, अषोक सिंह, मदन कुमार, महेन्द्र साह, स्मिता आनन्द, सोनाली चटर्जी, एमानुलएल सोरेन, मनोज कुमार घोष, बबलु चटर्जी, मेरीनीला मरांडी, एलिसप्रभा बास्की, सिलवेस्टर बेसरा, राजू टुडू, शीला कुमारी, दिलीप तपस्वी, बाल्मीकि सिंह, हरीदत्त ठाकुर, नारायण हास्दा, रस्का टुडू, पीटर हेमब्रम, अंकित कुमार पाण्डेय, सनातन सोरेन, मनोजित मुर्मू, श्यामाकान्त प्रसाद, जूना हांसदा, विजय कुमार दूबे, अनन्त लाल खिरहर, नवीन चन्द्र ठाकुर, नन्दनी कुमारी, उत्तम कुमार, लखीन्द्र मुर्मू, सविता मरांडी, रीता टोप्पो आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment