Saturday 18 February 2017

दुमका, 17 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 116
03 मार्च को होगा हिजला मिलन समारोह...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने घोषणा की है कि 03 मार्च को हिजला मेला मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा।  इस अवसर पर हिजला मेला से संबंधित स्मारिका भी बिमोचित किये जायेगे। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिषबाजी के बीच राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का 2017 का भव्य समापन हो गया। समापन समारोह से पूर्व बाहरी मैदान में बेहद लोकप्रिय खेल ग्रीस लगे रोला के उपर बंधे घड़े को उतारने की प्रतियोगिता में दुमका प्रखण्ड के बेचबिंधा गांव की टीम ने निर्मल सोरेन के नेतृत्व में घड़े को उतार कर इस वर्ष विजय प्राप्त की। इससे पूर्व लाटरी के माध्यम से यह तय किया गया कि सबसे पहले घड़ा उतारने का मौका किस टीम को दिया जायेगा। घड़ा उतार प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। विजेता तथा सभी भाग लेने वाली टीमों को गंजी तथा साबुन के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिये गये। इस अवसर पर संताल परगना महाविद्यालय महिला छात्रावास तथा तिलका मांझी विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।े
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, जिला पंजायतीराज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र पदाधिकारी रविरंजन, जिला नजारत पदाधिकारी सुदेष कुमार, सिंहासन कुमारी, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी के साथ-साथ राजकीय जनजातीय हिजला मेला में खेलकूद एवं कला संस्कृति कार्यक्रम को सफल करने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहण करने वाले उमाषंकर चैबे, बी0वी गुहा, गौरकान्त झा, मेरीनीला मरांडी, मदन कुमार, एमानुएल सोरेन, जीवानन्द यादव, सुरेन्द्र नारायण यादव, अनुमंडल नाजिर चन्द्रषेखर झा, अनिल मरांडी, मनोज कुमार घोष, नीतु भारती, प्रियंका चक्रवर्ती, पीटर हेम्ब्रम, सेलवेस्टर बेसरा, सुमिता बास्की राहुल दास, गोविन्द प्रसाद, मो0 हैदर हुसैन, वैधनाथ टुडू, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, वरुण कुमार, षिषिर कुमार घोष, वंदना श्रीवास्तव, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, जय प्रकाष झा जयन्त, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, अरविन्द कुमार साह स्मिता आनन्द, ज्ञान प्रकाष, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, वंषीधर पंडित, अरविन्द राय, छोटन प्रसाद, प्रषांत कुमार, मो0 हाकिम, कन्हैया लाल दुबे, कलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, सुश्री कविता कुमारी, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, राजेन्द्र सिंह, मसीचरण सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, सीताराम पुजहर, मो0 मोकिम अंसारी, दुलड़ हांस्दा, आषीष रंजन भारती, सुभेन्द्रु सरकार, एन0के0मरांडी, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, मो0 फरीद खान, संजीव कुमार, नीलमुनी मुर्मू, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि की भूमिका सराहणीय रही।





    

No comments:

Post a Comment