Thursday, 9 February 2017

दुमका, 08 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 080
उप विकास आयुक्त दुमका शषिरंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सामाजिक सुरक्षा, 14वें वित्त आयोग योजना आदि की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने निदेष दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्माण होने वाले डोभा में प्रति पंचायत प्रतिदिन कम से कम 200 मजदूरों से काम कराया जाय। साथ ही सभी स्वीकृत डोभा को मनरेगा वेबसाइट में प्रविष्ट कराने का निदेष दिया। 
जरमुण्डी एवं रामगढ़ प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने योजनाबद्ध होकर कार्य करने का निदेष दिया। साथ ही अम्बेदकर आवास के लिये लाभुक का चयन करने का निदेष दिया। बैठक में निदेषक, डी0आर0डी0ए0, परियोजना पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment