Saturday 25 February 2017

दुमका, 25 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126
आयोजित हुआ सुबह-सवेरे एवं सनि-परब सांस्कृतिक कार्यक्रम...
झारखंड कला केन्द्र के प्राचार्य गौर कान्त झा ने बतलाया कि 11 फरवरी से आरंभ हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम जिसमें प्रत्येक शनिवार को प्राप्तः 6ः00 बजे से 07ः00 बजे तक शास्त्रीय भजन एवं शाम 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आदिवासी लोकगीत, नृत्य, द्वितीय शनिवार को शास्त्रीय, उपषास्त्रीय, भजन, गजल, गीत, नृत्य एवं चतुर्थ शनिवार को नाट्य दल के द्वारा नाटक का मंचन होना निर्धारित है। सुबह-सवेरे के कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक दल जबकि शाम के कार्यक्रम में तीन सांस्कृतिक दल के कार्यक्रम होते हैं। 
गौर कान्त झा ने बतलाया कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेषालय राँची द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का जिम्मा जिला परिषद दुमका को दिया गया है एवं कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी का प्रभार उप विकास आयुक्त दुमका को दिया गया है। कार्यक्रम का संयोजन की जिम्मेदारी गौर कांत झा प्राचार्य सह सचिव झारखंड कला केन्द्र दुमका को दी गयी है। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला परिषद दुमका में जमा हुए आवेदन के अनुसार अबतक सुबह-सवेरे एवं सनि-परब के कार्यक्रमों में सूष्मिता सोरेन, गिधनी पहाड़ी, किषोर कुमार, कोरैया, धनी मरांडी, विजयपुर के अलावे ऋषिराज ग्रूप, झारखंड कला केन्द्र के कार्यक्रम हो चुके हैं। 25 फरवरी के सुबह-सवेरे के कार्यक्रम में गाँधी मैदान गाँधी मूर्ति के सामने कुबेर झा का शास्त्रीय भजन का कार्यक्रम हुआ। 
उन्होंने बताया कि शाम के सनि-परब में सुमित कुमार गुप्ता ग्रूप, द्वितीय नाटक के रुप में अनिता सोरेन ग्रुप सालताला एवं नवीन चन्द्र ठाकुर ग्रुप द्वारा नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में संताल परगना महाविद्यालय बी0एड0 के छात्र-छात्रा थें जिनमें जया कुमारी, सुमित, पवन कुमार, तापस, सर्वाषिष, आदित्य, प्रसंगिक, जिषान और संतोष ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के कर्मी रत्नाकर पण्डित सहित आनंद प्रेम आनंद सोरेन, मो0 हसनैन आलम अकरम खान, रियाज आलम, अनिल जयसवाल के साथ बड़ी संख्या में दर्षक उपस्थित थे।




  

No comments:

Post a Comment