Tuesday 14 February 2017

दुमका, 14 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 101
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव खेलकूद 2017
राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव 2017 में महिलाओं के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सुजा हांसदा, मीनू सिंह तथा पुतुल बास्की, इसी वर्ग के 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मीनू सिंह पुतुल बास्की तथा माला टुडू, इसी वर्ग के गोला फेक प्रतियोगिता में अंषू मरांडी, कहां कनकलता बास्की तथा मालोती मुर्मू, इसी वर्ग के तीरंदाजी प्रतियोगिता में निर्मला हेम्ब्रम, मीनू मरांडी तथा संगीता हेम्ब्रम, लम्बी कूद में पुतुल बास्की, मंजू सोरेन तथा छोटी हांसदा, इसी वर्ग के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में संगीता हेम्ब्रम, हेमवती सोरेन तथा सरिता कुमारी, 14 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के लम्बी कूद में पुतुल बास्की, मीनू सिंह तथा कल्पना कुमारी क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। आॅफिसियल के लिए हुए तीरंदाजी प्रतियोगिता में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, कुणाल दास तथा निमाय कान्त झा क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों के तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोविन्द हांसदा, देवीलाल मुर्मू तथा शैलेन्द्र हांसदा क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों के 50 किलोग्राम भार वर्ग के कुष्ती प्रतियोगिता में मुकेष कुमार, पिकेष कुमार तथा मुकेष मांझी क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे वहीं 66 किलोग्राम भार वर्ग के कुष्ती प्रतियोगिता में विनीत कुमार सिंह, अरविन्द कुमार टुडू, अल्तमस हुसैन क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
कबड्डी के बालिका वर्ग के मुकाबले में सिदो कान्हु उच्च विद्यालय ने राजेन्द्र क्लब को 29-7 से परास्त कर तथा रघुनाथ पूर ने सिदो कन्हु हाई स्कूल को 13-6 के अन्तर से, लगला टीम ने रघुनाथ पूर को 11-6 तथा हिजला ने लगला की टीम को 28-3 से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष कर लिया। 
इससे पूर्व 13 फरवरी को वाॅलिबाॅल के मुकाबले में पीजी होस्टल की टीम ने जरूवाडीह को 25-15, 25-23 के अन्तर से, हाॅस्टल नं0 2 ने गोपीकान्दर को 25-10 तथा 25-17 के अन्तर से षिकारीपाड़ा ने हाॅस्टल नम्बर 02 को 25-15, 23-25 तथा 26-25 के अन्तर से तथा पुलिस लाईन में पीजी हाॅस्टल को 25-14 तथा 25-10 के अन्तर से परास्त कर अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। 
खो-खो के महिला वर्ग में कोरैया और सिदो कान्हु दुमका टीम के बीच हुए मुकाबले में कोरैया ने सिदो कान्हु दुमका को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष कर लिया।
विजेता खिलाड़ियों को उप विकास आयुक्त शषिरंजन तथा सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
जिला खेलकूद कार्यक्रम को सफल करने में हिजला मेला खेलकूद समिति के उमाषंकर चैबे, बी0वी गुहा, के एन सिंह, राहुल दास, गोविन्द प्रसाद, मो0 हैदर हुसैन, वैधनाथ टुडू, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन कुमार, वरुण कुमार, षिषिर कुमार घोष, वंदना श्रीवास्तव, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, जय प्रकाष झा जयन्त, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, अरविन्द कुमार साह स्मिता आनन्द, सरूवा पंचायत की मुखिया मंजुलता सोरेन, रमेष मुर्मू, ज्ञान प्रकाष, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, वंषीधर पंडित, अरविन्द राय, छोटन प्रसाद, प्रषांत कुमार, मो0 हाकिम, कन्हैया लाल दुबे, कलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, सुश्री कविता कुमारी, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, राजेन्द्र सिंह, मसीचरण सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, सीताराम पुजहर, मो0 मोकिम अंसारी, दुलड़ हांस्दा, आषीष रंजन भारती, सुवेन्दु सरकार, एन0के0मरांडी, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, मो0 फरीद खान, संजीव कुमार, नीलमुनी मुर्मू, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि की भूमिका सराहणीय रही।







No comments:

Post a Comment