दुमका, 11 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 085
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव क्वीज कार्यक्रम 2017
राजकीय जनजातीय हिजला मेला में भीतरी कला मंच स्कूली बच्चों के लिए क्वीज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के छात्र विषाल हिम्मतसिंहका पहले स्थान पर जबकि $2 कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सिमरन गुप्ता तथा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के छात्र मो0 अलताफ क्रमषः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। क्वीज प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 75 छात्र-छा़त्राओं ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। क्वीज कार्यक्रम का संचालन षिक्षक मदन कुमार ने किया।
इस अवसर पर षिक्षक जीवानन्द यादव, नवल किषोर झा, वीरेन्द्र कुमार साह, मनेष कुमार, शान्तम भारद्वाज, शरफराज अली, अंकित पाण्डेय, सौरभ सिंहा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक-षिक्षिका एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव खेलकूद कार्यक्रम
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में 11/02/2017 को निम्न खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
12 वर्ष से कम उम्र के बालकों के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनोज बास्की, दीपक सोरेन तथा अमित हाँसदा क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनोज बास्की, राहुल टुडू तथा अजय मुर्मू क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में शैलेन्द्र हाँसदा, अषोक मुर्मू तथा प्रवीण हाँसदा क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के बोरा दौड़ प्रतियोगिता में आषीष हेम्ब्रम, करण मुर्मू तथा योगेष हाँसदा क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में तीन पैर की दौड़ में मोनू हेम्ब्रम तथा कुमीषल मरांडी, मुन्ना सोरेन तथा दीपक सोरेन और आषीष हेम्ब्रम तथा कोर्नल हाँसदा की जोड़ी क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम को सफल करने में हिजला मेला खेलकूद समिति के उमाषंकर चैबे, बी0वी गुहा, राहुल दास, गोविन्द प्रसाद, मो0 हैदर हुसैन, वैधनाथ टुडू, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन कुमार, वरुण कुमार, षिषिर कुमार घोष, वंदना श्रीवास्तव, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, जय प्रकाष झा जयन्त, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, अरविन्द कुमार साह स्मिता आनन्द, ज्ञान प्रकाष, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, वंषीधर पंडित, अरविन्द राय, छोटन प्रसाद, प्रषांत कुमार, मो0 हाकिम, कन्हैया लाल दुबे, कलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, सुश्री कविता कुमारी, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, राजेन्द्र सिंह, मसीचरण सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, सीताराम पुजहर, मो0 मोकिम अंसारी, दुलड़ हांस्दा, आषीष रंजन भारती, सुभेन्द्रु सरकार, एन0के0मरांडी, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, मो0 फरीद खान, संजीव कुमार, नीलमुनी मुर्मू, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि की भूमिका सराहणीय रही।
No comments:
Post a Comment