दुमका, 18 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 117
राजकीय जनजातीय हिजला मेला के समापन के दिन बाहरी मैदान में तेलियागढ़ की मीनू सोरेन, रामगढ़ के रसका टुडू, जमना की मेरी नीला टुडू, भूतकुड़िया जामा की मार्सिला टुडू, आदिवासी रसका अखाड़ा गिधनीपहाड़ी की मुन्नी सोरेन तथा हरिपुर दुमका का वोनीफास नृत्य कलादल के कलाकारों ने जनजातीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न शारीरिक भाव भंगिमाओं के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।
रा़ित्र में बाहरी कलामंच पर हिजला ग्र्राम के राजू टुडू एवं उनके साथियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देर रात तक दर्षकों को बाॅधे रखा।
भीतरी कलामंच पर भी आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या 02 के नाट्य कलादल ने शानदार अभिनय से दर्षकों को बाॅधे रखा।
समस्त कार्यक्रम के संयोजन में हिजला मेला कला संस्कृति समिति के उप संयोजक गौर कान्त झा, अनिल मरांडी, मदन कुमार, पीटर हेम्ब्रम आदि की भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment