Thursday, 16 February 2017

दुमका, 16 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 112
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2017 खेलकूद समिति के संयोजक उमाषंकर चैबे ने एथेलेटिक्स के संयोजक वरूण कुमार को पछाड़कर इस वर्ष हिजला मेला में आॅफिसियल के लिए हुए 100 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। रंजन कुमार पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पुरूषों के लिए हुए 70 किलोग्राम भार वर्ग के कुष्ती प्रतियोगिता में बंटी कुमार सिंह, षिवम जमुवार तथा विकेस कुमार यादव ने क्रमषः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के लिए हुए 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बुद्धराय हासंदा, दिनेष हांसदा तथा राजकिषोर हांसदा क्रमषः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों के लिए हुए 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मीनू सिंह, सुजा हांसदा तथा पुतुल बास्की क्रमषः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान पर रहीं। पुरूषों के लिए हुए 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में ब्रंटियस मरांडी, रंजीत किस्कू, विकास हांसदा, मो0 सरकार, मो0 सद्दाम अंसारी ने क्रमषः पहला दूसरा तीसरा चैथा तथा पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष वाॅलिवाॅल का खिताब पुलिस लाईन ए टीम के नाम रहा। चार गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पुलिस लाईन ए टीम ने षिकारीपाड़ा ए टीम को 25-15, 25-15, 27-25 तथा 25-14 से परास्त किया। 
महिलाओं के लिए हुए कबड्डी प्रतियोगिता में सिदो कान्हू दुमका की टीम ने सीसीएस लगला की टीम को 26-20 के अन्तर से परास्त कर इस वर्ष की खिताब पर कब्जा जमा लिया वहीं पुरूष वर्ग के लिए हुए रोमांचक फाईनल मुकाबले में पुलिस लाईन की टीम ने गांधी मैदान की टीम को  35-34 के नजदीकी अंतर से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया। 
महिलाओं के लिए हुए खोखो प्रतियोगिता में कोरैया की टीम ने सिदो कान्हु दुमका की टीम को 7 अंक से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। समाचार लिखे जाने तक पुरूषों के लिए खो-खो का फाईनल मुकाबला जारी था।  
हिजला मेला खेलकूद समिति के अध्यक्ष तथा दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
खेलकूद कार्यक्रम को सफल करने में हिजला मेला खेलकूद समिति के उमाषंकर चैबे, बी0वी गुहा, के एन सिंह, राहुल दास, गोविन्द प्रसाद, मो0 हैदर हुसैन, वैधनाथ टुडू, रेणु चैबे, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन कुमार, वरुण कुमार, षिषिर कुमार घोष, वंदना श्रीवास्तव, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, जय प्रकाष झा जयन्त, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, अरविन्द कुमार साह, स्मिता आनन्द, इन्द्रजीत गुप्ता, सरूवा पंचायत की मुखिया मंजुलता सोरेन, रमेष मुर्मू, ज्ञान प्रकाष, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, वंषीधर पंडित, अरविन्द राय, छोटन प्रसाद, प्रषांत कुमार, मो0 हाकिम, कन्हैया लाल दुबे, कलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, सुश्री कविता कुमारी, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, राजेन्द्र सिंह, मसीचरण सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, सीताराम पुजहर, मो0 मोकिम अंसारी, दुलड़ हांस्दा, आषीष रंजन भारती, सुवेन्दु सरकार, एन0के0मरांडी, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, मो0 फरीद खान, संजीव कुमार, नीलमुनी मुर्मू, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि की भूमिका सराहणीय रही।





No comments:

Post a Comment