दुमका, 15 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 105
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव - झलकियाँ
राजकीय जनजातीय हिजला मेला 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग पंडालों में प्रदर्षनी षिविर लगाये गये हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाया गया प्रदर्षनी पंडाल मेला घूमने अपने वाले दर्षकों के आकर्षण का एक प्रमुख केन्द्र है।
इस प्रदर्षनी पंडाल में एक ओर जहाँ तम्बाकू निषेध, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पालिथीन निषेध, कैसलेस दुमका, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ कन्या भ्रूण हत्या रोको आदि विषयक जिला प्रषासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को दर्षाया गया है दूसरी ओर पैनल बोर्ड पर लगे संताल परगना सहित पूरे झारखण्ड के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों एवं पर्यटन स्थलों को बखूबी दर्षाया गया है।
प्रदर्षनी षिविर में सहायता कर्मी आने वाले दर्षकों के बीच विभिन्न पम्पलेट, पुस्तिका, पत्रिका आदि के माध्यम से अपना हैंड पम्प स्वयं सम्भालें, मेरी मोबाइल मेरा बैंक मेरा बटुआ, झारखंड सरकार की उपलब्धियाँ बच्चों के लिए स्तनपान का महत्त्व आदि विषयक जानकारी भी उपलब्ध करा रहे हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी पंडाल के ठीक बगल में स्थित वर्षों से लगता आ रहा स्वास्थ विभाग का प्रदर्षनी पंडाल मेले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में दर्षकों को प्राथामिक उपचार उपलब्या कराने के लिए हमेषा तत्पर रहता है। इसके अलावा विभाग द्वारा लगाये गये पंडाल में मच्छर के द्वारा फेलाये जाने वाले रोग यथा काला-जार मलेरिया, डेंगू, चिकन-गुनियाँ आदि के साथ-साथ यक्ष्मा आदि के कारण, लक्षण और उपचार विधि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। पंडाल में तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के साथ-साथ राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल युनिट के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
डा0 यू0पी0 सिंह, डा0 संदीप कुमार मंडल, डा0 वीरेन्द्र प्रेम हाँसदा सहित लाला अजय कुमार, परेष चन्द्र मंडल, बैधनाथ पाल, मुस्ताक हुसैन, सत्यजीत राय, शैली कुमारी, कन्ट्रोल टुडू, मलय कुमार, गोराई, पंकज कुमार आर्या, मीरा यादव, नीलम कुुमारी, दिलीप कुमार सिंह, देव प्रकाष, श्वेता कुमारी आदि पूरे सेवाभाव से अपने दायित्व के निर्वहण हेतु तत्त्पर रहते हैं।
No comments:
Post a Comment