Thursday, 9 February 2017

दुमकाए 08 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या . 079
ग्लोबल इन्वेस्टर मीट धमक से गूंजेगा दुमकाण्ण्ण्
एक ओर जब 16.17 फरवरी हिजला में मान्दर की थाप अपने चरम पर होगी उसी समय झारखण्ड के विकास को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट जिसे मोमेन्टम झारखण्ड का नाम दिया गया है उसकी धमक पूरे विष्व में सुनायी देगी। इस आवाज में दुमका की आवाज भी पूरे लय से हो यह बात दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने चेम्बर आॅफ कामर्सए सहकारिताए कृषिए ग्व्यए पषुपालनए उद्योग आदि विभागों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दुमका के इन्डोर स्टेडियम में 16.17 फरवरी को होने वाले मोमेन्टम झारखण्ड का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में सड़क के किनारे सटे वेैसे जमीन जिनपर उद्योग लगाया जा सकता है कि सूची जारी की गई है ताकि निदेषक आसानी से स्थल का चयन कर सके। दुमका में बोस आधारित उद्योगए रेषमए आलू चिप्सए टमाटर साॅसए सब्जियों के उत्पाद आदि के क्षेत्र में व्याप संभावना है। जो उद्योगपति दुमका आयेंगे उन्हें एक सिंगल विन्डो से सारी सुविधाये दी जायेंगी। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका की विषिष्ट पहचान ने उन्हें अवगत कराया। यहां का प्राकृतिक वैभवए अद्भुत मौसमए बिजी सड़कए ट्रेनए एयरपोर्ट की सुविधा सब उपलब्ध है। उन्होंने चेम्बर आॅफ काॅमर्स सहित सभी विभागों से इसमें आपी भागीदारी बढ़चढ़ कर निभाने की बात कही। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग चारों ओर होर्डिंग और बैनर लगायेगा तथा झारखण्ड वैषिष्ट्य फिल्म का प्रदर्षन भी किया जायेगा। 
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंहए परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंहए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजनए जिला उद्योंग केन्द्र पदाधिकारी एवं चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे। 


   

No comments:

Post a Comment