दुमका, 25 फरवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 127
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 2024 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेल की तैयारी अभी से पूरे देष में आरम्भ हो चुका है। भारत सरकार की पहल पर प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के साढ़े आठ से दस वर्ष आयु के बीच के बच्चों का इस हेतु चयन किया जा रहा है। चयनित बच्चों के पाठन पाठन सहित उनके शारीरिक और खेल कौषल के विकास हेतु सरकार अपने खर्च पर बच्चों के षिक्षण एवं प्रषिक्षण की व्यवस्था करती है।
24 फरवरी से बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में कक्षा तीन एवं चार में पढ़ने वाले साढ़े आठ से दस वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का स्किल जाँच कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हो गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में दुमका जिले से कुल 675 बच्चे बच्चियाँ सम्मिलित हुईं। विभिन्न स्किल जाँच का अंक निर्धारित कर उसका फाईनल रिजल्ट तैयार करने हेतु सूची राँची भेजी जाएगी। जहाँ जिले से कुल 50 का चयन होगा। इसमें 35 छात्र एवं 15 छात्रायें होंगी।
उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, नजारत उप समाहत्र्ता सुदेष कुमार चयन कार्यक्रम का जायजा लिया।
आयोजन को सफल करने में जिला खेलकूद संघ के उमाषंकर चैबे, वरुण कुमार, मदन कुमार, अरविन्द कुमार, निमाय कान्त झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, मुकेष कुमार, प्रषान्त कुमार सिंह, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, महाराणा प्रताप सिंह, विनोद राय, मुकेष मांझी, अरुण लायक, मन्टू सोरेन, कमलेष कुमार, ओंकार सिंह, भागिरथ राय, मनोज मुर्मू, तथा जे0एस0एस0पी0एस0 रांची के सी0डी0 सिंह, कुणाल नाथ, डेनिस बारा, चिंटू सिंह, त्रिवेणी महतो, सहदेव मांझी, चरितर सिंह, यू0डी0 बारा, अनवर हुसैन, रियाज खान, उत्तम राज, षिव कुमार सिन्हा, सुमित, जय विजय, कमरुद्धीन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, षिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment