Saturday 11 February 2017

दुमका, 11 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 087

सुदूर गांवों में जी रहा जीवन खुषहाल हो...
 राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए फोकस एरिया डेवलपमेंट अभियान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हर हाल में विकास का कार्य ससमय पूरा हो। अधिकारी पूरी संवेदनषीलता से इन गांवों की समस्याओं को समझें और दूर करें। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सुदूर गांवों में जी रहा जीवन हमारा ही अंग है। इनकी खुषहाली के लिए तत्पर होकर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि कृषि के पुरातन रूप के बदले वैज्ञानिक रूप को बढ़ावा दिया जाय। विद्यालयों से बच्चों का ड्राप आउट ना हो। आंगन बाड़ी की सेविका सहायिका स्वास्थय केन्द्र की सहय्या एएनएम, पोषण सखी, षिक्षक आदि गांव के महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं। ये ही हर गांव के फ्रेंड फिलासफर की और गाइड होते हैं। गावों में इनकी उपस्थिति और प्रतिबद्धता बनी रहे। मत्स्य, गव्य विकास, कौषल विकास, कस्तुरबा, कल्याण, विद्युत, पथ, मनरेगा, आदि सभी मामलों की इस परिपेक्ष्य में समीक्षा की गई। उपायुक्त के साथ कोर ग्रुप के सभी अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment