दुमका, 18 फरवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 118
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मिषन ओलंपिक मेडल हेतु जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला नजारत पदाधिकारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सहित सभी प्रखंड के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर बाल समागम में चयनित बच्चे उपस्थित थे।
दुमका के उपायुक्त ने मिषन ओलंपिक मेडल के उद्देष्य के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य पूर्व में भी खेलकूद में अव्व्ल रहा है एवं सरकार का यह उद्देष्य है कि जमीनी स्तर पर ही खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभा की खोज कर उन्हें विषेषज्ञों की देख-रेख में विष्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराकर अगले ओलंपिक खेल हेतु तैयार किया जाय। उन्होने बताया कि इसके लिए एक चयन प्रक्रिया होगी। इसमें वैसे लड़के-लड़कियां भाग लेंगें जिनकी उम्र साढ़े आठ से 10 वर्ष तक की है। जिनका जन्म 31 मार्च 2007 से 30 सितम्बर 2008 के बीच हुआ हो, स्वस्थ एवं शारीरिक क्षमताओं से युक्त हो, कक्षा 3 अथवा 4 में अध्ययन कर रहा हो। उन्होंने निदेष दिया कि 22 फरवरी 2017 को प्रत्येक प्रखंड संसाधन केन्द्र में उपरोक्त आयुवर्ग के बच्चे उपस्थित होंगें। बच्चे अपने साथ झारखंड पते के आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे । आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर अभिभावक का आधार कार्ड एवं प्रासंगिक विवरणों से भरा हुआ फार्म के साथ उपस्थित होंगे। प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 200 लड़के-लड़कियां जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया जो दिनांक 24-25 फरवरी 2017 बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम, दुमका में पूर्वाहन् 10 बजे से आयोजित होगी, अपने अभिभावक के साथ भाग लेंगे। उन्होंने निदेष दिया कि जिले में स्थित सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त आयुवर्ग के कक्षा 3 एवं 4 में अध्ययनरत बच्चों का प्रखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया में भाग लेना एवं चयनित होने पर जिला स्तर पर भाग लेना सुनिष्चित करेंगे। इस हेतु विषेष जानकारी हेतु उन्होने श्री वरूण कुमार, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ दुमका को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है, जिनका मोबाईल नम्बर 8757305801 है। इससे संबंधित अधिक जानकारी बेबसाईट www.kzharkhandcclsports.in पर भी देखी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment