दुमका 06 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0018
जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा ‘‘रन फॉर सेफ्टी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ एसपी कॉलेज से शुरू होकर पोखरा चैक, टीन बाजार चैक, वीर कुंवर सिंह चैक होते हुए विवेकानंद चैक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियों सहित एस.एस.बी के जवान एवं हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिये रोड सेफ्टी से जुड़ी संकल्प को दुहराते हुए हस्ताक्षर पट्टिका पर विभिन्न संदेशों के साथ अपने हस्ताक्षर किया।
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में लोग समय पूर्व ही जीवन की इहलीला त्याग देते हैं। इनमें सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। सड़क दुर्घटनाओं के कारण समाज और देश महत्वपूर्ण मानव संसाधन को खो देते हैं। वाहन चलाते समय वाहन सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने से सड़क दुर्घटना और और दुर्घटना से होने वाली मौतों में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।
इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए परिवहन पदाधिकारी दुमका विद्याभूषण ने कहा कि ओवरलोडिंग बंद करे, हेलमेट, जूता लगाकार वाहन चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति वाहन ना चलाये।
इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज कुमार घोष, एनसीसी के दिलीप कुमार झा, स्काउट एण्ड गाईड के विजय कुमार दूबे, निरंजन मुर्मू, जोसेफ, श्याम देव हेम्ब्रम, लारेंसी मरांडी, जूली अनसी मरांडी, मेहन्द्र हांसदा, जोनाधर हांसदा, विमल टुडू, सिधोर हांसदा के साथ-साथ काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment