Friday, 25 January 2019

दुमका 26 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0088
  दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2019 में मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड, भारतीयम एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 16 टुकड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी 35 बटालियन विजयपुर दुमका, द्वितीय स्थान पर एस आई आर बी महिला प्लाटून, दुमका एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के एनसीसी प्लाटून एवं $2 नेशनल उच्च विद्यालय के एनसीसी प्लाटून रहे। 4 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों परवतिया देवी, मुंगलीटुडू, राम प्रसाद मंडल, मो0 फहीम अहमद को सम्मानित किया गया। लातेहार उग्रवादी घटना में शहीद स्व0 परमानन्द चैधरी की विधवा रूबी देवी एवं इजराईल यात्रा करने वाले 20 किसानों देवघर जिला से सकरी देवी, कल्पना झा, वकील प्रसाद यादव, गोकुल प्रसाद यादव, साहेबगंज जिला से अमृता कुमारी, बेला किस्कु, निर्मला हांसदा, शांति टुडू, जामताड़ा जिला से शंकर भंडारी, निताई मंडल, सलोनी हेम्ब्रम, ललिता बास्की, देवाशी बेसरा, पाकुड़ जिला से तेरेसा टुडू, प्रमिला हांसदा, रीना हांसदा, ज्योतिका हांसदा, मिनीसेन्ट तुरी, दुमका जिला से रूबीना सोरेन तथा जयप्रकाश मंडल को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा 11 नवनियुक्त शिक्षकों लक्खी टुडू, संजय कुमार हेम्ब्रम, सुनिता सोरेन, मेनका, प्रियंका कुमारी, सबिता कुमारी, पुतला यादव, संयुक्त कुमारी, अभिजीत दत्ता, शिवहरी शिवाशीष, सकील अहमद को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। 
कुल 19 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर वन एवं पर्यावरण विभाग, द्वितीय स्थान पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकियाँ रहीं। भारतीयम की प्रस्तुति सेक्रेट हर्ट स्कूल, दुमका की छात्राओं द्वारा की गई। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
परेड में एसएसबी 35 बटालियन विजयपुर दुमका, आईआरबी जामताड़ा, जैप-9 साहेबगंज, दुमका जिला बल, पाकुड़ जिला बल, साहेबगंज जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी, एसआईआरबी महिला प्लाटून दुमका, हजारीबाग बैण्ड, $2 नेशनल स्कूल, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, $2 जिला स्कूल, दुमका, $2 जिला मुख्यालय, अनुसुचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, दुधानी की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व आईपीएस प्रशिक्षु राकेश रंजन एवं पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार चैधरी ने किया। 

1 comment:

  1. Ledger is accessed by infinite number of users around the globe as its accessible in many countries. Although Ledger is normally very smooth and users don't face issues that trouble them but on rare occasions it has been seen that users face server errors in Ledger. Are you also facing a similar issue and unable to deal with them? If yes then you must contact a group highly professional individuals who are very reliable and trustworthy. Their approach towards customer queries is absolutely wonderful. You can call them on Ledger customer support number which is functional all the time for assistance.

    ReplyDelete