Saturday 5 January 2019

दुमका 05 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0017
माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री निलकंड मुंडा के निदेषानुसार दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में दुमका प्रखंड के रामपुर पंचायत में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्ेष्य ग्रामीण विकास और झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचाना साथ ही इसके लाभ लेने की प्रक्रिया से सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल संगठन को अवगत कराना है। यह कार्यक्रम 5 जनवरी से 12 जनवरी 2019 तक जिला के अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा। दुमका प्रखंड के रामपुर पंचायत में आयोजित सखी संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई सारी कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक होकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। जबतक सरकार की योजनाओं की जानकारी आपको नहीं होगी। आप जबतक इन योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे तबतक सही मायने में योजना सफल नहीं मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज सरकार की योजनायें धरातल पर दिखाई दे रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अन्य राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं की जानकारी लोगों को दी तथा उनसे कहा कि आप सभी इन बीमा योजना का लाभ अवष्य लें।
इस अवसर पर उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।  


No comments:

Post a Comment