Thursday 31 January 2019

दुमका 31 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0097

  झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय दुमका के प्रांगण में  जिला स्तरीय बाल मेला का आयोजन ग्राम ज्योति द्वारा Water Aid & NSE के सहयोग से स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ आदत अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में दुमका जिले के सभी प्रखंड के बाल संासद के बच्चे, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, प्रखंड एवं जिले के पदाधिकारी, मीडिया एनजीओ तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बालमेला का उद्देश्य जल स्वच्छता एवं आरोग्यता को विद्यालय स्तर पर सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक एन ई पी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड एवं ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, बाल संासद की कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण किया गया। चयनित बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। आभा ने स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ आदत के उद्देश्य एवं दुमका जिले में हो रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा बच्चे देश के भविष्य है, शिक्षा के अलावे जल स्वच्छता एवं आरोग्यता बहुत जरूरी है। विद्यालय स्तर पर व्यवहार परिवर्तन बच्चों में होना चाहिए साथी बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ पर कायम रहने की बात कही। अपने स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर बनाने हेतु प्रेरित किया। बाल संसद के बच्चों के द्वारा उद्गार व्यक्त किए गए पुरस्कार वितरण के बाद। 
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन DPO के द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment