Thursday 31 January 2019

दुमका 31 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0098

  उप निदेषक(सांख्यिकी), संथाल परगना प्रमंडल, दुमका-सह-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में यूनिफार्म साॅफ्टवेयर सी0आर0एस0 के तहत् जन्म-मृत्यु निबंधन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने के निमित्त जिला स्तरीय जीवनांक(जन्म-मृत्यु) प्रषिक्षण 2018-19 का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया। 
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा ने कहा कि प्रज्ञा केन्द्र के स्थान पर सी0आर0एस0 साॅफ्टवेयर के माध्यम से निबंधन कार्य किया जाय, साथ ही मृत्यु के कारणों में बीमारी का नाम स्पष्ट उल्लेख किये जाने के महत्व को रेखांंिकत किया। 
प्रषिक्षण सत्र में प्रषिक्षक कुमार गौतम एवं हिमांषु साहा द्वारा विस्तार पूर्वक सी0आर0एस0 साॅफ्टवेयर के तहत् निबंधन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने के विधि का प्रषिक्षण दिया एवं बताया कि अस्पताल द्वारा 21 दिन के अन्दर ही निबंधन के कार्य को पूर्ण कर लेना है एवं 21 दिनांे के उपरांत विलंबित निबंधन का प्रावधान अस्पताल के आई0डी0 में नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के रजिस्ट्रार यथा- पंचायत सचिव द्वारा 21 दिन के उपरांत मैनुअल प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त कर वदसपदम निर्गत किया जाना है। 
प्रषिक्षण सत्र में नगर पार्षद दुमका के विवेक कुमार द्वारा प्रमाण निर्गत करने वाली समस्या एवं समाधान से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को उठाया जिसका समाधान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुर भंडारी, द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन में कार्यालय के रामकेश्वर प्रसाद, किषोर कुमार, रंजीत कुमार एवं श्री किशोर कुमार हांसदा का योगदान रहा। 
उपेन्द्र मेहरा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दुमका द्वारा प्रषिक्षण में उपस्थित सभी व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन कर प्रषिक्षण का समापन्न किया।
प्रषिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमती प्रितिलता मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका, रामगढ़, मसलिया एवं शिकारीपाड़ा, नगर पर्षद, दुमका, नगर पंचायत बासुकीनाथ, शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय पदा0/कर्मियांे/कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि ने भाग लिया।




No comments:

Post a Comment