दुमका 17 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0055
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन के लिए आये विभिन्न विद्यालय तथा संस्थाओं के कुल 20 कलादलों ने भाग लिया। जिनमें से संजीव परिहस्त कथक संस्थान (दुमका), एम्बीसन डाॅल एकेडमी दुमका, मीतराज क्रियेटिव स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सृजन सिंहा एवं ऋषिका सिंहा, डाॅलर डान्स फीमू, सिद्धो कान्हू हाई स्कूल, नार्थ भेली इंटरनेषनल स्कूल, नेषनल उ0वि0 दुमका, डाॅल्फिन डांस एकेडमी, किड्स गार्डन, सेक्रेट हार्ट स्कूल, एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया, +2 रा0क0उ0वि0 दुमका, राजकिय अनु0 बालिका विद्यालय कड़हरबिल, नटराज डांस एकेडमी, कस्तुरबा गाँधी विद्यालय षिकारीपाड़ा, झारखंड कला केन्द्र, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय जामा, डिनोभो स्कूल ने भाग लिया।
चयनित कलादलों द्वारा जिसकी सूचना विद्यालय को पत्र अथवा मोबाईल के द्वारा दी जायेगी। 22 जनवरी 2019 को इन्डोर स्टेडियम में ही पूर्वाह्न 11 बजे से पूरे ड्रेस में रिहर्लसल किया जायेगा। जिनमें से 25 तारीख को कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण हेतु कला दल का चयन अंतिम रूप से किया जायेगा।
इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, डीआरडीए निदेषक दिलेष्वर महतो, जिला षिक्षा पदाधिकारी पुनम कुमारी, +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रचार्या करुना कुमारी, गौरकांत झा, सुमिता सिंह, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के मनोज कुमार घोष, जीवानन्द यादव एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये षिक्षक षिक्षिका एवं बाल कलाकार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment