Thursday 24 January 2019

दुमका 24 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0082

  दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने तीरंदाजी एकेडमी पहुंचकर कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती हेतु ‘‘जय हिन्द‘‘ के तहत चल रहे प्रषिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जय हिन्द 2019 एक अभियान है। इस अभियान के तहत इंडियन आर्मी भर्ती हेतु युवा को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रषासन की पूरी टीम उप विकास आयुक्त के नेतृत्व एवं कमान्डेट के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन का प्रयास है कि जो योग प्रषिक्षाणार्थी जो न्यूत्म अहर्ता है इंडियम आर्मी का उसे क्वालिफाई करता है तथा उन अहर्ता को मीट करता है। उसे हमलोग बेसिक प्रषिक्षण दे सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन के द्वारा आर्मी भर्ती से जूड़े पाठ सामाग्री उपलब्ध कराया जायेगा। युवा में काफी उत्साह का माहौल है। इस भर्ती प्रषिक्षण में अब तक लगभग 2.50 हजार से 3 हजार तक प्रषिक्षाणार्थी भाग ले चूका है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निदेष पर मुख्य सचिव के प्रयास से अप्रैल में दुमका जिला में भारतीय सेना के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया करायी जानी है। ज्यादा से ज्यादा संथाली युवा तथा दुमका जिले के नौजवान युवा इस बहाली में भाग ले तथा ज्यादा से ज्यादा क्वालिफाई होकर भारतीय सेना के हिस्सा बने और अपने परिवार अपने समाज का नाम रौषन करें। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार के साथ पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment