Friday 25 January 2019

दुमका 25 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0087

  गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर दुमकावासियों एवं समस्त झारखंडवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी हमें सस्ते में नही मिली है और ये आजादी के इतिहास को यदि हम देखे और इतिहास को पढ़े तो आजादी के अंदोलन के नेतृत्व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पूर्व झारखंड जो वीरो की भूमि, इस झारखंड एवं भारत माता की कोख से अनेक गरीब आदिवासी पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में अपने खून को बहाया है। चाहे हम भागवान बिरसा मुण्डा की बात करे, सिद्धो-कान्हू की बात करे, चांद भैरव की बात करे या तिलका मांझी की बात करे असंख्य हमारे झारखंड के गरीब आदिवासीयों ने इस भारत की आजादी में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है। इस आजादी को हमे बचाकर रखना है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के जवान के कारण राज्य की जनता अमन चैन की जिंदगी जी रहे है। उन्होने दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेष के साथ जिला प्रषासन के अधिकारियों की प्रषांसा की। कोई बेरोजगार एवं अषिक्षित ना रहे इस दिषा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इलरनिंग के माध्यम संथाल परगना जैसे क्षेत्र में गांव के बच्चों को गुणवता पूर्ण षिक्षा देने के दिषा में किये जा रहे कार्यो की खूब प्रषांसा की।
इस अवसर पर Conquest 2019 संबंधित यू ट्युब विडीयो लाॅन्च, एम पासर्पोट सेवा का शुभारंभ, शगुन सूतम द्वारा निर्मित स्कूल यूनिफाॅर्म का छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया। मानननीय मुख्यमंत्री द्वारा ने उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट एसएसबी दुमका नरपत सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक फागु होरो, डीसी एसएसबी ललित साह, सीटी/जीडी एसएसबी दुमका अरुण कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक दुमका नवीन कुमार कुमार, पारा लिगल वोलेंटियर मंगला देहरी को उतकृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने शुगम-सुतम में कार्यरत सखी मंडल के सदस्यों को स्कूल यूनिफाॅर्म आपूर्ति हेतु आदेष पत्र एवं अग्रिम राषि जेक प्रदान किया। इस दौरान जय हिन्द अभियान हेतु जिला प्रषासन दुमका एवं एसएसबी के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने झारखंडवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा किये जा रहे कार्य जितनी भी प्रषंसा की जाय कम है। उन्होनें कहा जिला प्रषासन अगर किसी भी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा मुझसे रखता है तो हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हँू।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
स्वागत संबोधन दुमका उपायुक्त मुकेष कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रमण्डल एवं जिला स्तर के वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।








1 comment:

  1. Is Blockchain wallet not accepting your phone number? Such issues are fixed only by advisors and the team who know in-depth about Blockchain has been fixing issues regularly. You can dial Blockchain phone number anytime as per your requirements.The well-apt advisors available online are fully skilled in fixing the errors whether small or big one in the best way. You will be provided with the best remedies so that every issue can easily be eliminated from the account of the user.

    ReplyDelete